Bagh Print Saree Designs: गर्मियों के लिए बेस्‍ट है ‘बाघ प्रिंट साड़ी’, डिजाइंस देखें और रोचक तथ्य जानें

मध्य प्रदेश के इस छोटे से गांव में बनती है लोकप्रिय बाग प्रिंट वाली साड़ी। इसकी डिजाइंस ही नहीं बल्कि कहानी भी अनोखी है। चलिए इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्‍य जानते हैं। 

see pics of bagh print saree designs and interesting facts pics

विश्व के मानचित्र में भारत बेशक छोटा सा देश नजर आता हो, मगर यह विविधताओं का देश है और यहां विभिन्न संस्कृतियों ने जन्म लिया है, जो विश्‍व भर में लोकप्रिय भी हुई हैं। यहां पग-पग पर आप एक नई कला और संस्कृति से रू-ब-रू होंगे, जो अपनी अनोखी खूबसूरती से आपको चकित कर देगी। आज हम आपको एक ऐसी ही कला से परिचित कराने जा रहे हैं।

आपने ब्लॉक प्रिंटिंग आर्ट के बारे में तो सुना ही होगा । मध्य प्रदेश के धार जिले के एक छोटे से गांव ‘बाघ’ में इसे ठप्पा छपाई के नाम से पुकारा जाता है। यह स्‍थान अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ साड़ियों में की जानें वाली पारंपरिक बाघा ब्लॉक प्रिंटिंग के लिए पहचाना जाता है। आज हम आपको इस खास तरह की ब्लॉक प्रिंटिंग के बारे में बताएंगे।

Bagh Print interesting facts

क्‍या है बाग प्रिंट?

बाघ गांव का नाम वहां बहने वाली नदी बाघ के ऊपर रखा गया है और इसी नाम पर यहां वर्षो से चली आ रही कपड़ों पर ठप्पा छपाई की परंपरा का नाम भी रख दिया गया है। आज बाघ प्रिंट वाली साड़ियां किसी परिचय की मोहताज नहीं है। गर्मियों के आते ही बाघ प्रिंट वाली कॉटन साड़ियों की डिमांड बढ़ जाती है। बाघा प्रिंट में नेचुरल कलर्स का ही इस्तेमाल किया जाता है। आमतौर पर आपको लाल और काले रंग में अलग-अलग ब्लॉक प्रिंट मिल जाएंगे। वैसे तो सफेद रंग के कपड़े पर ही इन प्रिंट्स को ज्यादा देखा गया है। वहीं आपको लाल, काली और मिट्टी के रंग में भी साड़ियों में प्रिंट देखने को मिल जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें: Interesting Facts: इस साड़ी में हो जाएंगे मंदिरों के दर्शन, जानें 'धर्मावरम साड़ी' से जुड़े कुछ रोचक तथ्‍य

क्या है बाघ प्रिंट का इतिहास?

बताया जाता है कि वर्ष 1962 में पाकिस्तान के लरकाना से कुछ लोग राजस्थान के मारवाड़ और वहां से मानवर आकर बस गए। बाग प्रिंट राजस्थान के अजरक ब्लॉक प्रिंट से काफी हद तक मिलता है। अजरक ब्लॉक प्रिंटिंग काफी घनी होती है और बाग प्रिंट बोल्‍ड होती है। दोनों ही तरह की प्रिंटिंग में गहरे रंगों का प्रयोग किया जाता है।

कैसी दिखती हैं बागा प्रिंट वाली साड़ियां?

आमतौर पर आपको कॉटन और सिल्क फैब्रिक में ही बाग प्रिंट वाली साड़ी मिलेंगी। गर्मियों में यह साड़ी शरीर को ठंडक भी पहुंचाती हैं और उन्हें आप किसी भी अवसर पर कैरी कर सकती हैं। सबसे अच्‍छी बात यह है कि यह आपको बहुत ज्‍यादा रीजनेबल रेट्स में मार्केट में मिल जाएंगी। बस इनके रख-रखाव पर ध्‍यान दें। इन पर माढ़ लगाकर प्रेस करवा पहननेंगेंगी तो बहुत ही अच्‍छा साड़ी लुक आपको मिलेगा। अब तो इन साड़ियों के साथ डिजाइनर ब्लाउज पीच भी मार्केट में आने लगे हैं। आप इन्‍हें टेलर को देकर खूबसूरत अंदाज में स्टिच करा सकती हैं।

bagh print saree price

फैशन इंडस्ट्री में बाग प्रिंट का महत्व?

अब केवल साड़ियों में ही नहीं आपको सलवार सूट में भी बाग प्रिंट देखने को मिल जाएंगे। इनमें पहले केवल प्राकृतिक चीजों से जुड़े मोटिफ्स ही होते थे अब इनमें आपको किलों और महलों में की जाने वाली स्‍टोन और वुडन कार्विंग और केवल पेंटिंग्‍स के चित्र में देखने को मिल जाएंगे। इतना ही नहीं आप इसमें और भी तरह-तरह की डिजाइंस देख सकती हैं। इतना ही नहीं, अब आपको इसमें काले और लाल रंग के अलावा गहरा नीला, पीला और भूरा रंग भी आपको देखने को मिल जाएगा। अब तो बाजार में आपको कॉटन के दुपट्टे भी मिल जाएंगे, जिन पर बाग प्रिंट किया गया होगा। अब तो आपको कॉटन क्विल्टेड जैकेट्स, हैंड बैग्‍स, स्‍कार्फ और स्‍टोल आदि भी इस प्रिंट में मिल जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें: Interesting Facts: सिंपल सी दिखने वाली 'कोटा डोरिया साड़ी' से जुड़े हैं कई रोचक तथ्‍य

कीमत

आपको बाजार में 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में बाग प्रिंट वाली साड़ियां मिल जाएंगी। यदि आप बाग प्रिंट वाले सलवार सूट खरीदना चाहती हैं तो यह आपको 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में मिल जाएंगे। इसमें आपको को-ऑर्ड सेट भी मिल जाएंगे जो 2000 रुपये के अंदर-अंदर आपको बहुत ही अच्छे डिजाइंस और पैटर्न में मिल जाएंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

main cardimage credit- nakhrali, wearitageindia, ajio

inside image credit- bagh_print97

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP