Interesting Facts: सिंपल सी दिखने वाली 'कोटा डोरिया साड़ी' से जुड़े हैं कई रोचक तथ्‍य

राजस्थान की शान कोटा डोरिया साड़ी आजकल फैशन में है । इस साड़ी के विषय में कुछ बेहद  दिलचस्प बातें जानने के लिए इस आर्टिकल अंत तक पढ़ें। 

kota doria saree fashion pics

राजस्थान का इतिहास बहुत गौरवशाली है। यहां की लोक कला, शिल्प कला और रंगीन संस्‍कृति लोगों को हमेशा अपनी ओर आकर्षित करती आई है। मरुस्थल होने के कारण राजस्थान का तापमान हमेशा ही गर्म रहता है। इसलिए यहां तरह-तरह के लाइट वेट फैब्रिक्‍स आपको मिल जाएंगे। राजस्थान की साड़ियां भी बहुत लोकप्रिय हैं। आज हम आपको जिस साड़ी के बारे में रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं, उसका नाम 'कोटा डोरिया साड़ी' है।

कोटा डोरिया साड़ी न केवल दिखने में सबसे अलग होती है, बल्कि इससे जुड़ा इतिहास और रोचक तथ्‍य भी बहुत अनूठे हैं। तो चलिए आज हम राजस्थान के कोटा शहर के नाम पर लोकप्रिय हुई इस साड़ी के बारे में जानेंगे।

kota doria saree designs

कहां बनाई जाती है कोटा डोरिया साड़ी?

कोटा जिले के छोटे से कस्बे कैथून में इस साड़ी की बुनाई की जाती है। कोटा के आस-पास के गांव बूंदी और बारां में भी इस साड़ी की बुनाई होती है। यह साड़ी इन जगहों पर तैयार होती है और फिर कोटा की मार्केट में इसकी बिक्री होती है, इसलिए इस साड़ी को कोटा डोरिया के नाम से पहचाना जाता है। आपको बता दें कि डोरिया का मतलब डोरी होता है।

इस साड़ी को खाट पैटर्न पर तैयार किया जाता है। जब आप कोटा डोरिया साड़ी को नजदीक से देखेंगी, तो आपको उसमें छोटे-छोटे चौकोर वर्गाकार पैटर्न नजर आएंगे। हल्के धागों से तैयार इस साड़ी की बुनाई ही ऐसी होती है कि इसका टेक्‍सचर और बनावट दोनों ही अन्‍य सभी प्रकार की साड़ियों से अलग नजर आती है।

कैसे अस्तित्व में आई कोटा डोरिया साड़ी?

कोटा डोरिया साड़ी को लेकर राजस्थान में बहुत सारी लोक कथाएं प्रचलित हैं। एक प्रचलित कथा के अनुसार मुगलों के राज्य में कोटा में भी सेना की एक तुकड़ी रहा करती थी। इन्‍हें मसूरिया कहा जाता था। तुकड़ी का सरदार मुगलों की सेना का जनरल होता था। राजस्थान में मुगलों को हमेशा ही खास दर्जा दिया गया, क्योंकि यहां की राजकुमारियों से मुग्‍लों के राजाओं का विवाह हुआ था। ऐसे में मुगलों की सेना और जनरल के लिए खास वस्त्र बनाए जाते थे, जो दिखने में शाही लगते थे और गर्मियों में शरीर को ठंडक पहुंचाते थे।

ऐसा भी कहा जाता है कि पहले मसूरिया कपड़ा तैयार किया जाता था। यह दक्षिण भारत के मैसूर में तैयार होता था। जब मुगलों को बसेरा कोटा में हुआ, तो मैसूर के कुछ बुनकर भी इस सेना के साथ कोटा में बस गए। उन्‍हीं ने इस कपड़े की बुनाई शुरू की। आज भी कोटा डोरिया साड़ी को कोटा मसूरिया साड़ी के नाम से भी जाना जाता है। सबसे पहले इस कपड़े से राजस्थान के राजपूतों की पगड़ियां तैयार की जाती थीं। इसके बाद अंगरखा कुर्ते भी इस फैब्रिक के बनने लगे। अब आपको इस फैब्रिक की साड़ी बाजार में खूब मिल जाएंगी। इसके साथ ही कोटा डोरिया के दुपट्टे, कुर्ते आदि भी बाजार में मिल जाएंगे।

interesting facts kota doria saree

कैसे होती है कोटा डोरिया साड़ी की बुनाई ?

कोटा डोरिया भारत में बेहतरीन हल्की बुनाई वाले कपड़ों में से एक है। कोटा डोरिया को ये बातें अद्वितीय और दिलचस्प बनाती हैं -

कोटा डोरिया साड़ी को खाट यानि की चौकोर पैटर्न में बुना जाता है। पतले कॉटन के धागों से इस कपड़े की बुनाई होती है। यह बहुत ही हल्का और हवादार कपड़ा होता है। अब इसमें कपास के साथ रेशम के धागों का भी प्रयोग होने लगा है। यह कपड़ा वैसे तो बहुत हल्का होता है, मगर इसें स्टार्च लगाकर पहना जाए, तो यह ज्यादा ग्रेस फुल नजर आता है।

कोटो डोरिया साड़ी में आपको एम्‍ब्रॉयडरी, गोटा पट्टी वर्क और पैच वर्क मिल जाएगा। इस साड़ी में आपको ज्योमेट्रिक प्रिंट और हैंड मेड पेंटिंग आदि देखने को मिल जाएगी।

इस साड़ी में पारदर्शिता और चमकदार फिनिशिंग होती है। इससे साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगती है। वहीं इसे आपको हल्‍के रंग ज्यादा मिलेंगे। खासतौर पर बेबी पिंक, मिंट ग्रीन, पाउडर ब्‍ली, लेमन येलो आदि ऐसे रंग हैं, जो इस साड़ी में आपको बहुत ज्यादा देखने को मिलेंगे।

अब इस साड़ी में चंदेरी, मूंगा और मैसूर सिल्क के धागों को भी इस्तेमाल किया जाने लगा है, जिससे आपको कोटा डोरिया में पार्टी वियर साड़ी भी मिल जाएंगी।

कोटा डोरिया साड़ी में लेटेस्‍ट ट्रेंड

आपको अब इस साड़ी में टाई एंड डाई वर्क भी मिल जाएगा। इसे साथ ही आप इस साड़ी को अलग-अलग अंदार में ड्रेप करके इंडो-वेस्टर्न लुक पा सकती हैं। सिंपल सी कोटा डोरिया साड़ी के साथ आप डिजाइनर ब्लाउज पहनकर पार्टी लुक पा सकती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि आपको अब इसमें सिल्क की साड़ी जैसी फिनिशिंग और ग्रेस भी देखने को मिल जाएगा।

सबसे अच्‍छी बात यह है कि कोटा डोरिया साड़ी में आपको अच्‍छी वेराइटी देखने को मिलेगी और इसमें 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में अच्छी डिजाइनर साड़ी मिल जाएंगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP