करवाचौथ का त्यौहार 5 नवंबर को पूरे देश में धूम-धम से मनाया गया। आम महिलाओं के साथ-साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस त्यौहार को सेलिब्रेट करने में पीछे नहीं रहीं। सोलह श्रृंगार और डिजाइनर आउटफिट्स में सभी एक्ट्रेसेस एक से बढ़ कर एक नजर आ रही थीं।
चलिए हम भी आपको इन सेलिब्रिटीज के करवाचौथ लुक की एक झलक दिखाते हैं। अब आप ही तय करें कि आपको किसका लुक सबसे ज्यादा अच्छा लगा।
इसे जरूर पढ़ें: Karwa Chauth 2020: जानें करवा चौथ व्रत की पूर्ण कथा और उसका महत्त्व
काजोल
करवचौथ के त्यौहार पर काजोल ने रेड कलर की सिंपल साड़ी पहनी थी। साड़ी के साथ काजोल ने स्ट्राइप्स वाला ब्रालेट ब्लाउज पेयरअप किया था। काजोल इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। खासतौर पर काजोल के हाथों में लाल चूड़ी, गले में चोकर और माथे पर लाल बिंदी उनके लुक में चार-चांद लगा रही थी।
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने हर साल की तरह इस साल भी धूम-धाम से करवाचौथ का त्यौहार मनाया। इस अवसर पर शिल्पा ने फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता की डिजाइनरा मरून कलर की साड़ी पहनी थी। शिल्पा की साड़ी पर मौजूद गोल्डन फ्लोरल प्रिंट उसे और भी खूबसूरत बना रहा था। साड़ी के साथ शिल्पा ने goenkaindia ब्रांड का बेहद खूबसूरत जड़ाउ नेकपीस पहना था। इतना ही नहीं, शिल्पा ने हाथों में मैचिंग चूड़ी और गले में मंगलसूत्र भी पहना था, जो उनके करवाचौथ लुक को कंप्लीट कर रहा था।
इसे जरूर पढ़ें:करवा चौथ में अपने पत्नी को दीजिए ये शानदार गिफ्ट्स
रवीना टंडन
रवीना टंडन ने इस बार करवाचौथ मंबई में नहीं बनाया। वह काम के सिलसिले में मंबई से बाहर हैं। मगर इस फेस्टिवल को उन्होंने उतने ही उत्साह के साथ मनाया, जितना की वह मुंबई में अपने घर में मनाती हैं।
रवीना टंडन ने करवाचौथ पर फैशन डिजाइनर Gopi Vaid का डिजाइन किया हुआ हैवी शरारा सूट पहना था। शरारा सूट के साथ रवीना ने लाइट वेटेड मांग टीका और झुमकियां पहनी थीं। इस लुक में रवीना टंडन बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
बिपाशा बसू
बिपाशा बसू ने भी करवाचौथ का त्यौहार धूम-धाम से मनाया और इस अवसर पर उन्होंने फैशन डिजाइनर Gopi Vaid का डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत पिंक कलर का शरारा सूट पहना था। इस सूट के साथ बिपाशा ने येलो कलर का नेट का दुपट्टा भी कैरी किया था। बिपाशा ने करवा चौथ लुक के लिए हैवी झुमकियां और बड़ी गोल बिंदी भी पहनी थी, जो उन्हें और भी खूबसूरत बना रही थी।
नीलम कोठारी
करवाचौथ के अवसर पर नीलम कोठारी भी फैशन डिजाइनर Gopi Vaid के डिजाइनर शरारा कुर्ते में नजर आईं। नीलम ने इस लुक के साथ मिनिमल ज्वैलरी पहनी हुई थी। नीलम अपने करवा चौथ लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। हमेशा की तरह नीलम ने इस बार भी करवा चौथ का त्यौहार अनिल कपूर की वाइफ सुनिता कपूर, शिल्पा शेट्टी और अपनी अन्य दोस्तों के साथ मिल कर मनाया।
अब आप ही बताएं कि आपको इन सभी सेलिब्रिटीज में से किसका लुक सबसे ज्यादा अच्छा लगा। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों