Hariyali Teej Suit Designs: सलवार-सूट पहनना हम सभी को पसंद होता है। वहीं इसके डिजाइंस आपको मार्केट में कई देखने को नजर आ जाएंगे। आजकल तो सूट सिलवाने से ज्यादा रेडीमेड पैटर्न मार्केट में पसंद किए जाने लगे हैं। वहीं पैटर्न और डिजाइन की बात करें तो लहरिया डिजाइन सूट को काफी पसंद किया जा रहा है।
Green Suit Designs:ऐसे में सावन का महीना भी शुरू हो चुका है और हरियाली तीज के दिन पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए उपवास भी रखती हैं। तो आइये देखते हैं लहरिया सलवार-सूट के नए डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन सलवार-सूट को स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स ताकि आपका हरियाली तीज लुक आए बेस्ट नजर।
शरारा स्टाइल शॉर्ट कुर्ती सूट (Leheriya Sharara Salwar Suit)
सिंपल और प्लेन सूट से बोर हो गई हैं और पैन्ट्स या सलवार की जगह शरारा स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरह की शॉर्ट लेस वाली कुर्ती को साथ में पहन सकती हैं। देखने में इस तरह का सलवार-सूट आपके लिए बेस्ट रहेगा। वहीं इसे आप किसी पार्टी के लिए भी स्टाइल कर सकती हैं।
स्लीवलेस लहरिया सूट डिजाइन (Sleeveless Leheriya Suit Design)
अगर आप सिंपल लहरिया सूट को मॉडर्न टच देना चाहती हैं तो इस तरह से स्ट्रैप वाले स्लीवलेस डिजाइन के सूट को पहन सकती हैं। इस तरह के सूट के साथ में आप डिजाइनर मोहरी वाली पैन्ट्स को साथ में पहन सकती हैं।देखने में आपका लुक फैंसी और स्टाइलिश नजर आएगा।
स्ट्रैट घेरेदार लहरिया सूट (Daily Wear Leheriya Suit Designs)
अगर आप सावन के मौके पर या हरियाली तीज पर ऑफिस जा रही हैं तो इस तरह का सिंपल लुक देने वाला लहरिया सलवार-सूट आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इस तरह के सूट आपको मार्केट में कॉटन फैब्रिक के अंदर रेडीमेड भी मिल जाएंगे।
गोटा-पट्टी लहरिया सूट (Gota Patti Suit Designs)
गोटा-पट्टी डिजाइन आजकल सबसे ज्यादा पसंद किया जने लगा है। इस तरह के डिजाइनर सूट आप प्लेन चुनरी वाले पतले फैब्रिक को खरीदकर खुद कस्टमाइज भी करवा सकते हैं। इस तरह के सूट के साथ में आप हैवी दुपट्टा भी स्टाइल कर सकती हैं। लुक में जान डालने के लिए आप घेरे और स्लीव्स के अलावा नेकलाइन में भी अलग-अलग तरीके से लेस लगवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Mohri Designs For Salwar: सिंपल कुर्ती के साथ पहनें डिजाइनर मोहरी वाली सलवार, देखें डिजाइंस
मल्टी-कलर लहरिया सूट (Multi Colour Suit Designs)
रंग बिरंगे सूट पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके के मल्टी शेड वाले सूट डिजाइंस आपके लुक में जान डालने का काम करेंगे। इसमें आपको ब्लू के लाइट और डार्क कलर, पिंक में लाइट और डार्क शेड जैसे अन्य कई कलर कंट्रास्ट वाले डिजाइंस भी देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के सूट आपको मार्केट में 3,000 रुपये तक में रेडीमेड मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Hariyali Teej 2024 Green Red Suits: हरियाली तीज के मौके पर हरे-लाल रंग के सलवार-सूट आएंगे काम, देखें बेस्ट डिजाइंस
फैंसी लहरिया सूट (Fancy Suit Designs)
थोड़ा पार्टी वियर लुक में सूट पहनना चाहती हैं तो इस तरह के फैंसी डिजाइनर सूट को चुन सकती हैं। इसमें आपको सिल्क फैब्रिक में पैच वर्क और गोटा-पट्टी डिजाइन में कई सारे सूट डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के सूट में ज्यादातर आपको हैवी नेकलाइन और घेरे पर लेस वर्क डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के लुक के साथ में हैवी गोल्डन झुमकी बेस्ट नजर आएंगे।
अगर आपको सूट के ये डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: preyzi, bunaai,nykaafashion,idaho,
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों