Hariyali Teej 2024 Green Red Suits: हरियाली तीज के मौके पर हरे-लाल रंग के सलवार-सूट आएंगे काम, देखें बेस्ट डिजाइंस

Ladies Suit Designs: सूट लुक में जान डालने के लिए आपको लेटेस्ट डिजाइन को ध्यान में रखकर और बॉडी टाइप को समझकर ही स्टाइलिंग करनी चाहिए।

green red salwar suit designs hariyali teej

सावन शुरू हो चुका है और इस समय आने वाली हरियाली तीज के मौके पर सुहागने अपनी पति की लंबी आयु पाने के लिए उपवास रखती हैं। व्रत के दौरान वैसे तो ज्यादातर साड़ी पहनी जाती है, लेकिन कई बार हम सूट भी पहन लेते हैं। सावन में हरे रंग को शुभ माना गया है।

suit without dupatta

सूट की बात करें तो हरे के साथ में लाल रंग का कलर कंट्रास्ट देखने में बेहद सुन्दर नजर आता है। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं हरे-लाल रंग के सलवार-सूट के लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन सलवार-सूट को स्टाइलिश बनाने के आसान टिप्स-

कलीदार ग्रीन सूट डिजाइन

green kalidar suits

सूट में फैंसी लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह के कलीदार डिजाइन वाले अनारकली सूट को वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इस तरह के कलीदार सूट की लेंथ आप फ्लोर तक रखवाएं। इस तरह के सलवार-सूट के साथ आप चाहे तो दुपट्टे को स्किप भी कर सकती हैं। ग्रीन सूट के साथ में वर्क वाले नेट के रेड कलर के दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Salwar Poncha: सिंपल सूट को खास बनाने में मदद करेंगे सलवार के ये लेस वाले पोंचा डिजाइंस, मिलेगा स्टाइलिश लुक

बांधनी डिजाइन ग्रीन सूट

bandhani suits for sawan

जयपुरी स्टाइल बांधनी सूट हमेशा ट्रेंड में रहता है। इसमें आपको ज्यादातर दो कलर के कॉम्बिनेशन वाले सूट देखने को मिल जाएंगे। बेस्ट लुक के लिए आप चाहे तो इस तरह के बांधनी डिजाइन वाले सूट के साथ में दो कलर वाले प्लेन दुपट्टे को पहन सकती हैं। इसके अलावा आपको इसमें कॉटन फैब्रिक में काफी वेरायटी देखने को मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Green Suit Designs: सावन में खूब जचेंगे हरे रंग के ये सलवार-सूट, देखें नए डिजाइंस

स्ट्रैट ग्रीन सूट डिजाइन

straight green suits

स्ट्रैट घेरेदार या पाकिस्तानी स्टाइल के सिंपल सलवार-सूट आपके लुक में जान डालने का काम करेंगे। इस तरह में आप हैवी दुपट्टे वाले प्लेन सूट को भी खुद कस्टमाइज करवा सकती हैं। इसके लिए आपको अपने बॉडी के हिसाब से फैब्रिक खरीदना होगा। इसके बाद नेकलाइन के लिए अपना पसंदीदा डिजाइन ढूंढकर सूट को सिलवाया जा सकता है।

straight suits ()

अगर आपको सूट के ये लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: dressmeroyal, static,biba, nykaafashion, meesho

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP