भारत में सलवार सूट एक पारंपरिक पहनावा है, लेकिन इसे स्टाइलिश और नया बनाने के लिए महिलाएं अक्सर कुर्ती के साथ प्रयोग करती हैं।, आप सलवार की मोहरी पर फोकस करके इसे भी अनोखा बना सकती हैं। आपको मोहरी की डिजाइंस में एक नहीं कई विकल्प मिल जाएंगे।
डिजाइनर मोहरी वाली सलवार को अपनी वार्डरोब में शामिल करके आप सिंपल से सिंपल कुर्ती को भी पार्टी लुक दे सकती हैं या उसे साधारण से कुछ नया अंदाज दे सकती हैं। सिंपल कुर्ती और डिजाइनर मोहरी वाली सलवार का कॉम्बिनेशन आपको स्टाइलिश और क्लासी लुक प्रदान करेगा।इस लेख में हम आपके लिए कुछ आकर्षक मोहरी डिजाइंस वाली सलावार की झलक प्रस्तुत कर रहे हैं, जिन्हें आप अपनी वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
1. प्लीटेड मोहरी वाली सलवार
प्लीटेड मोहरी वाली सलवार एक क्लासिक डिजाइन है, जो कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है। इस तरह की सलवार में मोहरी पर सुंदर प्लीट्स होते हैं, जो सलवार को शाही और पारंपरिक लुक देते हैं। इसे सिंपल कुर्ती के साथ पहनकर आप रॉयल लुक पा सकती हैं। यह सलावा कॉटन या सिल्क किसी फैब्रिक की हो सकती है।
2. लेस वर्क मोहरी वाली सलवार
लेस वर्क आजकल काफी ट्रेंड में हैं और इस तरह का वर्क कपड़ों पर खूब देख जा रहा है। आप लेस वर्क वाली मोहरी की सलवार भी बनवा सकती हैं। सलवार पर नाजुक और आकर्षक लेस वर्क बहुत अच्छा लगता है। यह डिजाइन बेहद फैशनेबल और सजीला होता है। आप इसे सिंपल कुर्ती के साथ पहनकर एक सोफिस्टिकेटेड लुक पा सकती हैं।
3. एम्ब्रॉयडरी मोहरी वाली सलवार
अगर आप कुछ अधिक डेकोरेटिव पहनना चाहती हैं, तो एम्ब्रॉयडरी मोहरी वाली सलवार आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इसकी मोहरी पर खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी वर्क किया जाता है, जो इसे बेहद आकर्षक बनाता है। इसे सिंपल कुर्ती के साथ पहनकर आप एक ग्रेसफुल और एलिगेंट लुक पा सकती हैं। एम्ब्रॉयडरी बहुत प्रकार की होती हैं। आपकी कुर्ती पर जिस तरह की एम्ब्रॉयडरी हो आपको उस प्रकार की कढ़ाई अपनी सलवार की मोहरी पर करवानी चाहिए।
4. फ्रिल मोहरी वाली सलवार
फ्रिल मोहरी वाली सलवार बहुत ही क्यूट और फंकी ऑप्शन है। इसकी मोहरी पर फ्रिल्स होते हैं, जो इसे इंडो-वेर्स्टन लुक देते हैं। इस तरह की सलवार आप किसी भी फंकी लुक वाली कुर्ती के साथ पहन सकती हैं। इस तरह की सलवार कैरी करके आप एक यूथफुल और एनर्जेटिक लुक पा सकती हैं।
5. बूटकट मोहरी वाली सलवार
बूटकट मोहरी वाली सलवार एक मॉडर्न और स्टाइलिश डिजाइन है। इसकी मोहरी बूटकट होती है, जो इसे एक वेस्टर्न टच देता है। इसे में बटन और बो कुछ भी लगवा सकती हैं। इससे अपकी सलवार और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आने लग जाएगी। इसे सिंपल कुर्ती के साथ पहनकर आप एक स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
6. कट वर्क मोहरी वाली सलवार
कट वर्क को भी आप डिजाइनर साड़ी में देख सकती हैं। यह काफी ट्रेंडी है और इसे महिलाओं के बीच बहुत अधिक पसंद किया जाता है। मोहरी वाली सलवार में सुंदर कट वर्क बहुत ज्यादा खूबसूरत लगता है। यह डिजाइन आपकी सल्वा को यूनिक टच देता है और आपके लुक को आकर्षक अंदाज देता है।
7. जरी वर्क मोहरी वाली सलवार
जरी वर्क मोहरी वाली सलवार एक ट्रेडिशनल और शाही डिजाइन है। इस तरह की सलवार की मोहरी पर बारीक जरी वर्क किया जाता है, जो इसे एक रॉयल और ग्रेसफुल लुक देता है। इसे सिंपल कुर्ती के साथ पहनकर आप फेस्टिव लुक पा सकती हैं।
इन सभी डिजाइनों को आप अपनी पसंद और अवसर के हिसाब से चुन सकती हैं। डिजाइनर मोहरी वाली सलवार और सिंपल कुर्ती का यह कॉम्बिनेशन न केवल आपको एक स्टाइलिश लुक देगा, बल्कि आपको एक कंप्लीट और ग्रेसफुल आउटफिट भी प्रदान करेगा। तो अब देर किस बात की? अपने वार्डरोब में इन डिज़ाइनों को शामिल करें और अपने लुक को एक नया और स्टाइलिश टच दें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों