herzindagi
latest salwar designs

Salwar Designs: सिंपल कुर्ती संग पहनें ऐसी डिजाइनर सलवार, हर कोई एक टक रह जाएगा निहारता

Designer Salwar Designs: यदि आपको भी अपनी सिंपल कुर्ती को स्टाइलिश लुक देना है तो आप उसके संग डिजाइनर सलवार पहनकर अपना लुक स्टाइलिश बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-08-22, 21:15 IST

हर लड़की को सलवार-सूट पहनना काफी पसंद होता है। इसको कैरी करने के बाद लुक काफी ट्रेडिशनल नजर आता है। आजकल बाजारों में कई तरह के डिफरेंट सूट मिल रहे हैं। जिनको आप अपनी चॉइस के हिसाब से पहन सकती हैं। सलवार-सूट के ऐसा पहनावा है जिसको आप किसी भी वेडिंग फंक्शन और कॉलेज, ऑफिस कहीं भी पहनकर जा सकती हैं। आजकल महिलाएं भी साड़ी की जगह सूट ज्यादा पसंद कर रही हैं। कुर्ती के संग बॉटम में कोई लैगी तो कोई पटियाला सलवार तो कोई नॉर्मल सलवार पहनता है। वहीं आजकल बाजारों कई तरह की डिजाइनर सलवार मिलने लगी हैं। जिन्हें आप अपनी सिंपल कुर्ती के संग पहनकर लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं। इन सलवार को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन रेडीमेड खरीद सकती हैं। इसमें आपको फ्री साइज मिलता है। ऐसे में यह हर बॉडी टाइप पर फिट बैठती हैं। अगर आपको भी सिंपल कुर्ती में अपना लुक कंफर्टेबल और आकर्षक बनाना है तो आज हम आपको कुछ डिफरेंट स्टाइल वाली सलवार दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप कैरी करके अपना लुक हर मौके पर अट्रैक्टिव बना सकती हैं।

पोंचू सलवार

इस तरह की पोंचू सलवार पैटर्न काफी ट्रेंड में हैं। इस सलवार का बॉटम नीचे की ओर से कम फैला हुआ होता है। ऐसे में इसको आप आसानी से पहनकर चल सकती हैं। पोंचू सलवार पहनने में काफी आरामदायक रहती हैं। इस सलवार का पूरा लुक प्लेन होता है। जबकि नीचे की ओर आप कोई लेस का बॉर्डर लगवा सकती हैं। ऐसे में लुक और भी ज्यादा स्टाइलिश नजर आता है। यह सलवार आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकती हैं। यह आपको 250 से 400 रुपये की कीमत में आसानी से मिल जाएगी। इस सलवार के संग आप मोजड़ी जूती कैरी करें।

ponchu salwar

चुन्नटदार एम्ब्रॉयडरी सलवार

अगर आपको प्लेन कुर्ती के संग अपना लुक गॉर्जियस बनाना है तो उसके लिए आप इस तरह की चुन्नटदार एम्ब्रॉडरी वाली सलवार जरूर खरीदें। यह सलवार आजकल काफी डिमांड में भी है। इस सलवार का नीचे का भाग काफी संकरा होता है। ऐसे में यदि आप इसको शार्ट कुर्ती के संग कैरी करती हैं तो लुक काफी क्लासी नजर आता है। यंग गर्ल्स के लिए इस तरह की चुन्नटदार एम्ब्रॉयडरी सलवार पहली पसंद होती है। यह आपको ऑनलाइन 300 से 500 रुपये के बीच मिल जाएगी। इसके संग आप हाई हील्स फुटवियर कैरी करें।

ये भी पढ़ें: यंग गर्ल्स को ऑफिस में दिखना है स्टाइलिश, सलवार-सूट के ये डिजाइंस हैं बेस्ट

satin salwar

थ्रेड वर्क सलवार

यदि आपको अपना लुक एलिगेंट रखना है तो आप किसी भी सिंपल कुर्ती को कंट्रास्ट कलर की थ्रेड वर्क सलवार के संग पेयर कर सकती हैं। यह सलवार आपको ब्यूटीफुल लुक देती है। इस सलवार का घेर नॉर्मल होता है। यह आपको ज्यादातर कॉटन फैब्रिक में मिलती हैं। इसपर थ्रेड के साथ मिरर का भी वर्क किया गया होता है। ऐसे में इस सलवार का लुक काफी खूबसूरत लगता है। यह सलवार आपको ऑनलाइन 200 से 450 रुपये की कीमत में लोकल मार्केट या ऑनलाइन मिल जाएगी। इसके संग आप राजस्थानी बीड्स वाली फ्लैट फुटवियर पहनें।

ये भी पढ़ें: Salwar Designs: सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए ये सलवार के फैंसी डिजाइंस करें स्टाइल

work salwar

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Myntra

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।