Happy Birthday Madhuri Dixit: साड़ी का चलन एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहता है। वहीं इसके डिजाइंस के लिए हम ज्यादातर सलेर्ब्रिटी के लुक्स से प्रभावित होते हैं। एक उम्र के बाद हम कई बार अपने लिए साड़ी खरीदते समय डिजाइन किस तरह का लें? यह सोचकर कंफ्यूज हो जाते हैं।
एक्ट्रेसेस के लुक्स की बात करें तो माधुरी दीक्षित के स्टाइलिश साड़ी लुक्स आप भी री-क्रिएट कर सकती हैं। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं साड़ी के डिजाइंस जो खासकर 55 साल की उम्र के बाद आप पहन सकती हैं। साथ ही, बताएंगे इन साड़ी लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स-
गोल्डन साड़ी डिजाइन
गोल्डन कलर देखने में काफी रॉयल लुक देने में मदद करता है। इस खूबसूरत वर्क वाली हैवी साड़ी को डिजाइनर नकुल सेन ने डिजाइन किया है। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में 4,000 रुपये में मिल जाएगी।
HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ में मैरून कलर की ज्वेलरी को स्टाइल करें।
इसे भी पढ़ें: साड़ी के साथ ब्लाउज सिलवाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल, मिलेगा परफेक्ट लुक
ब्लैक साड़ी डिजाइन
ब्लैक कलर देखने में क्लासी और बॉडी को परफेक्ट शेप देने का काम करता है। इस खूबसूरत शिमर साड़ी को डिजाइनर गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया है। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में लगभग 3,000 रुपये की मिल जाएगी।
HZ Tip: इस तरह के लुक को बोल्ड बनाने के लिए रेड कलर की लिपस्टिक को चुनें।
इसे भी पढ़ें:Saree For 40 Plus: 40 की उम्र में दिखना है तो स्टाइलिश रानी मुखर्जी की तरह स्टाइल करें साड़ी
मल्टी-कलर साड़ी डिजाइन
आजकल मल्टी-शेड की साड़ी काफी चलन में है। तरुण तहिलियानी डिजाइनर ने इस खूबसूरत वर्क वाली साड़ी को डिजाइन किया है। इस तरीके में आपको घरचोला डिजाइन की साड़ियां देखने को मिल जाएंगी। ब्लाउज के लिए आप गोल्डन कलर को चुनें।
HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ में आप बालों के लिए बन हेयर स्टाइल को ट्राई करें।
अगर आपको माधुरी दीक्षित के साड़ी लुक्स को रीक्रिएट करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit:Instagram/madhuri dixit
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों