Saree For 40 Plus: 40 की उम्र में दिखना है तो स्टाइलिश रानी मुखर्जी की तरह स्टाइल करें साड़ी

Saree Stylling Tips: स्टाइलिश लुक पाने के लिए साड़ी की स्टाइलिंग को लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से ही स्टाइल करना चाहिए।

rani mukerji inspired saree designs

साड़ी को स्टाइल करने के कई तरीके होते हैं। वहीं एक उम्र के बाद हम अपने लिए साड़ी के डिजाइन चुनते समय काफी कंफ्यूज हो जाते हैं और सोचते रह जाते हैं कि यह लुक हम पर जचेगा या नहीं। आजकल सेलेब्रिटी लुक्स को काफी ज्यादा री-क्रिएट करवाया जाने लगा है।

सेलेब्रिटी की बात करें तो आजकल एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साड़ी लुक्स को री-क्रिएट करना काफी पसंद किया जा रहा है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं रानी मुखर्जी के कुछ स्टाइलिश साड़ी लुक्स जिन्हें आप 40 की उम्र के बाद पहनकर जवां और स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।

फ्लोरल साड़ी डिजाइन

floral design saree  for women

रोजाना ऑफिस वियर या इजी-ब्रीजी लुक के लिए इस तरीके के डिजाइन वाली साड़ी बेस्ट लुक देने में मदद करेगी। वहीं इसे आप परफेक्ट रेट्रो लुक के लिए भी स्टाइल कर सकते हैं। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये से कम में मिल जाएंगी।

Styling Tip: इस तरह के लुक के साथ आप सिल्वर ज्वेलरी को पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : Sequin Border Saree: फुल की जगह केवल बॉर्डर पर सीक्वेन वर्क वाली इन साड़ी डिजाइंस में दिखेंगी स्टाइलिश

टिश्यू सिल्क साड़ी डिजाइन

tissue saree designs

किसी भी पार्टी में रॉयल लुक पाने के लिए टिश्यू फैब्रिक से बनी साड़ी बेस्ट लुक देने में मदद करती है। इस खूबसूरत साड़ी लुक को आप खुद प्लेन टिश्यू सिल्क फैब्रिक खरीदकर लेस लगवाकर कस्टमाइज्ड लुक दे सकती हैं। वहीं ब्लाउज के लिए आप प्लेन सिल्क या साटन फैब्रिक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

Styling Tip: इस तरह के लुक के साथ आप बालों में बन हेयर स्टाइल बना लें और रेड रोज को हेयर एक्सेसरीज की तरह इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें : Saree Designs: साड़ी की ये फैंसी डिजाइंस आपको देंगी स्टाइलिश अंदाज, लुक को इस तरह करें रीक्रिएट

साटन साड़ी डिजाइन

satin silk saree

रेड कलर और प्लेन साटन साड़ी का चलन एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहता है। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके के लुक के साथ आप ब्लाउज के लिए हैवी डिजाइन सीक्वेन वर्क पैटर्न वाले ब्लाउज को चुन सकते हैं। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2,000 रुपये में मिल जाएगी।

Styling Tip: इस स्टाइलिश साड़ी के साथ आप ग्रीन स्टोन वाली एमरल्ड डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल करें।

अगर साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP