Sequin Border Saree: फुल की जगह केवल बॉर्डर पर सीक्वेन वर्क वाली इन साड़ी डिजाइंस में दिखेंगी स्टाइलिश

How To Style A Saree: साड़ी ड्रेप करने के लिए आप बॉडी शेप और लेटेस्ट स्टाइलिंग को ध्यान में रखकर ही ड्रेपिंग करें।

 
sequin border work saree

साड़ी को ड्रेप करने के कई हैक्स आपको ऑनलाइन वीडियोज में मिल जाएंगे, लेकिन इनकी स्टाइलिंग आपको अपनी बॉडी टाइप के अनुसार करना बेहद जरूरी होता है। आजकल बॉर्डर वर्क साड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है और इसके कई डिजाइंस आपको बाजार में नजर आ जाएंगे।

डिजाइन के बारे में बात करें तो आजकल साड़ी के बॉर्डर के लिए सीक्वेन वर्क को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं सीक्वेन वर्क बॉर्डर वाली साड़ी के नए डिजाइंस और बताएंगे इन सभी साड़ी लुक्स को स्टाइलिश बनाने के आसान टिप्स-

ट्रायंगल कट सीक्वेन लेस डिजाइन साड़ी

sequin border saree styling

लेस वर्क में आपको कई पैटर्न और डिजाइन मिल जाएंगे, लेकिन मीडियम चौड़ी सीक्वेन लेस आपको काफी एलिगेंट लुक देने में मदद कर सकती है। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर अर्पिता मेहता द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके की शिफॉन साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1,500 से 2,000 रुपये तक में मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ आप ग्रीन स्टोन वाली आर्टिफिशियल डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल करें।इसे भी पढ़ें:साड़ी के बॉर्डर पर इन डिजाइंस से मिलेगा स्टाइलिश लुक, देखें तस्वीरें

ब्लैक सीक्वेन लेस डिजाइन साड़ी

ब्लैक ऑन ब्लैक लुक देखने में काफी एलिगेंट और क्लासी लुक देने में मदद करता है। वहीं सीक्वेन डिजाइन लेस वर्क साड़ी के साथ आप हैवी सीक्वेन वर्क वाले नेट फैब्रिक वाले ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको लगभग 2,500 रुपये में मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल करें।इसे भी पढ़ें: Saree Fashion: ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए इस तरह से करें सिल्क साड़ी को स्टाइल

लाइन डिजाइन प्रिंटेड साड़ी

printed line desig saree

मॉडर्न और प्रिंटेड डिजाइन वाली साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके के लाइन डिजाइन वाली साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके की साटन साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2,000 में मिल जाएगी। इस खूबसूरत लाइट वेट साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए सिंपल स्लीक ओपन हेयर स्टाइल चुनें।

अगर आपको सीक्वेन बॉर्डर वर्क साड़ी के ये डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP