मौसम कोई भी हो, तीज-त्योहार हो या न हो, मगर किसी भी विशेष अवसर पर घर पर पूजा तो कभी भी हो सकती है। ऐसे में किसी विशेष पूजा के लिए साड़ी पहनना सबसे अच्छा विकल्प होता है। जाहिर है, घर की पूजा में आमतौर पर महिलाएं सिल्क की भारी साड़ी पहनना ही पसंद करती हैं, मगर गर्मियों के मौसम में सिल्क की साड़ी पहनना एक चुनौती है क्योंकि गर्मी के कारण बुरा हाल हो जाता है।
इसलिए आज हम आपको कुछ साड़ी डिजाइंस दिखाएंगे, जिन्हें आप विशेष रूप से गर्मी के मौसम में किसी भी प्रकार की पूजा के दौरान कैरी कर सकती हैं और खूबसूरत नजर आ सकती हैं।
लहरिया साड़ी
लहरिया साड़ी का फैशन नया नहीं है, मगर इसमें ढेरों वैरायटी आपको बाजार में मिल जाएगी। गर्मियों के मौसम में लाइट वेट लहरिया साड़ी पहन कर आप ट्रेडिशनल लुक भी पा सकती हैं और आराम भी महसूस कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आप पीला, हरा, लाल, गुलाबी किसी भी तरह के रंग का चुनाव कर सकती हैं। मगर आपको इन टिप्स का जरूर ध्यान रखना चाहिए-
फैशन टिप्स
- लहरिया में बहुत सारे फैब्रिक आपको मिल जाएंगे मगर गर्मियों के हिसाब से बेस्ट होगा कि आप शिफॉन या जॉर्जेट का ही चुनाव करें।
- पूजा के लिए आप गोटा पट्टी वर्क वाली लेहरिया साड़ी का चुनाव भी कर सकती हैं। बाजार में आपको केवल गोटा वर्क वाली साड़ी भी मिल जाएगी।
- लहरिया साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो उसमें पफ स्लीव्स बनवा लें और गोटा वर्क भी करवा कर भी उसे डिजाइनर लुक दिया जा सकता है।

ऑर्गेंजा साड़ी
ऑर्गेंजा फैब्रिक की साड़ी भी इस वक्त काफी ट्रेंड में है और इसमें आपको ढेरों वैरायटी बाजार में मिल जाएंगी। अगर आप पूजा में ऑर्गेंजा साड़ी पहनना चाहती हैं, तो महीन प्रिंट का चुनाव करें। ऑर्गेंजा साड़ी में हैवी वर्क भी देखने को मिलता मगर आप सिंपल साड़ी के साथ थोड़ा डिजाइनर ब्लाउज पहन लेंगी तो स्टाइलिश भी लगेंगी और आराम भी महसूस करेंगी।
फैशन टिप्स
- ऑर्गेंजा साड़ी के साथ सिंपल और लाइटवेट ज्वेलरी कैरी करें। हैवी ज्वेलरी पहन कर आप ऑर्गेंजा साड़ी के अट्रैक्शन को कम कर देंगी।
- ऑर्गेंजा साड़ी को आप सीधा पल्लू स्टाइल पहनने की जगह उल्टा पल्लू स्टाइल ही पहनें।
- ऑर्गेंजा साड़ी के साथ स्लीवलेस या फिर हाल्फ स्लीव्स वाले ब्लाउज ही कैरी करें।

चंदेरी सिल्क साड़ी
सिल्क की साड़ी में आपको परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक मिल सकता है। मगर गर्मियों के मौसम में सिल्क साड़ी पहनना थोड़ा सा कठिन काम है। लेकिन सिल्क में आपको बहुत सी वैरायटी बाजार में मिल जाएंगी। आप कॉटन सिल्क या फिर चंदेरी सिल्क भी पहन सकती हैं। खासतौर पर चंदेरी सिल्क साड़ी पूजा-पाठ के काम के लिए एक अच्छा विकल्प है।
फैशन टिप्स
- चंदेरी सिल्क की साड़ी के साथ आप ब्रोकेड या रॉ सिल्क फैब्रिक का ब्लाउज पहन सकती हैं।
- चंदेरी सिल्क साड़ी में खूबसूरत नजर आने के लिए आप डिजाइनर लाइटवेट ज्वेलरी या फिर हैवी इयररिंग्स पहन सकती हैं।
- आप बालों में लो बन बना कर और गजरा लगा कर भी साड़ी में परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं।
साड़ी से जुड़ी ये फैशन टिप्स अगर आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों