गॉड ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को हममें से भला कौन नहीं जानता। उनके दो बच्चे हैं अर्जुन और सारा, आप जानते ही हैं कि दोनों ही पब्लिक फिगर हैं। अर्जुन जहां अपने पिता की तरह क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो वहीं उनकी बेटी सरा भी भारतीय लोगों में अपनी सुंदरता और फैशन के लिए जानी जाती हैं। अपनी खूबसूरती और शानदार फैशन के कारण सारा की फैन फॉलोइंग किसी बड़ी एक्ट्रेस से कम नहीं है, देश भर में कई ऐसे लोग हैं, जो सारा की खूबसूरती के कायल हैं।
बता दें कि हाल ही में सारा ने अपने मॉडलिंग करियर के स्टार्ट होने की पुष्टि की, जिसके बाद से सारा फिर एक बार चर्चा में आ गई हैं। आइए देखते हैं सारा के ऐड की झलक।
सारा के स्टाइलिश फैशन सेंस के बारे में हम सभी जानते हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी ह्यूज फॉलोइंग है, जो उनकी खूबसूरती की कायल है। अब सारा की मॉडलिंग फील्ड में एंट्री के बाद से उनके फैंस बहुत एक्साइटेड हैं।
सारा तेंदुलकर ने हाल ही में कपड़े के मशहूर ब्रांड के लिए ऐड किया है। उनके साथ उस ऐड में एकट्रेस बनिता संधू और तान्या श्रॉफ भी नजर आ रही हैं। तीनों ही कंपनी के ऐड के लिए वीडियो में पोज देती हैं।
इसे भी पढ़ें-इस वेडिंग सीजन अनन्या पांडे से लें शिमरी लहंगा लुक्स इंस्पिरेशन
आपको बता दें कि सारा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा सारा क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ रिलेशनशिप बज को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैंं। लेकिन हाल में ही वो अपने मॉडलिंग करियर को लेकर चर्चा में आई हैं।
सारा ने यह खबर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए शेयर की। जिसमें सारा ब्रांड के लिए पोज दे रही हैं। वीडियो में तारा, बनिता और तान्या तीनों ही बड़ी खूबसूरती के साथ अपने कपड़े को फ्लॉन्ट करते हुए सड़क पर चल रही हैं। वीडियो में सारा ने स्टेटमेंट स्लीव्स के साथ डार्क मस्टर्ड कलर की रफल ड्रेस पहनी है, वहीं ड्रेस के साथ सारा ने सफेद हील्स को कैरी किया है। बालों में सारा ने मेसी बन बनाया है और मेकअप के लिए सारा ने न्यूड शेड्स चुनें हैं, जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। सारा का यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिस कराण लोग इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे।
इसे भी पढ़ें-जानें आखिर किन सेलेब्स का वेडिंग लहंगा रहा है सबसे महंगा
आपको बता दें कि सारा ने मॉडलिंग की शुरुआत अजियो के हाई-एंड फैशन डिवीजन के विज्ञापन से की है, जिसका शीर्षक सेल्फ पोट्रेट है। आप इंस्टाग्राम पर जाकर इस ब्रांड की साइट को भी देख सकते हैं।
View this post on Instagram
सारा अपनी सोशल मीडिया पर कई फोटोज डाला करती हैं। चाहे वो जिम वियर में हो, कैजुअल वियर में हों या एथिनिक। उनके फैंस उनके हर लुक को पसंद करते हैं। सारा की कई तस्वीरें एथिनिक और ट्रेडिशनल वियर में भी हैं, जिसमें सारा और भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं।
तो ये थीं सारा के नए ऐड से जुड़ी खास जानकारियां अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें साथ ही। ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit- instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।