Cannes 2023: रेड कार्पेट पर रेट्रो लुक में नजर आई सारा अली खान

 सारा अली खान पहली बार कान्स के रेड कार्पेट पर नजर आई। इसके लिए उन्होंने रॉयल लुक को ट्राई किया। जिसकी तारीफ सोशल मीडिया पर हो रही है।

Sara ali khan red carpet looks

76 वें कान्स फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है। दुनिया के इस सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के सितारों ने अपना जलवा बिखेरा। हॉलीवुड के भी कई ऐसे सितारें हैं जो इस इस फेस्टिवल में नजर आएंगे। पहले दिन कान्स फेस्टिवल में सारा अली खान ने डेब्यू किया। जिसमें उन्होंने अपने लुक से सबको हैरान कर दिया।

रेट्रो लुक में नजर आई सारा अली खान

कान्स फेस्टिवल के दूसरे दिन सारा अली खान ब्लैक और व्हाइट साड़ी पहने नजर आईं। जिसके साथ उन्होंने मोनोक्रोमैटिक हॉल्टर नेक ब्लाउज पेयर किया। साथ में मैचिंग नेकपीस पहना। इसी के साथ उन्होंने आई मेकअप को बोल्ड रखा और पूरे फेस पर न्यूड शेड का इस्तेमाल किया।

अबू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन की ड्रेस

सारा अली खान ने जो दूसरे दिन आउटफिट पहना है उसे अबु जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया है। इन्ही का डिजाइन किए हुए लहंगे में भी सारा काफी अच्छी नजर आ रही थी।

कान्स फेस्टिवल में सारा का देसी लुक

Sara ali khan caanes looks

पहली बार डेब्यू करने वाली सारा अली खान ने रेड कार्पेट पर भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई है। उन्होंने इस इवेंट के लिए अबू जानी द्वारा डिजाइन किया गया आइवरी क्रीम कलर का लहंगा पहना। इसमें आउटफिट में सारा काम क्रिस्टल, मोती और रेशम से किया गया है। इसके साथ उन्होंने डीप नेक ब्लाउज पहना है। जिसमें वो रॉयल ब्राइड की तरह दिखाई दे रही थी।

दुपट्टे को दो तरीकों से किया ड्रेप

Duptta style drape

इस देसी लुक को और रॉयल बनाने के लिए उन्होंने लहंगे के साथ दो तरीके से दुपट्टे को ड्रेप किया है। एक कंधे पर पिन किया है दूसरा सिर पर हेड वेल की तरह से। सारा ने दोनों को बखूबी स्टाइल किया है। इसमें एक दुपट्टे पर बेहतरीन शैडो वर्क किया गया है। वहीं दूसरे को हैवी बॉर्डर से सजाया गया है।

इसे भी पढ़ें: Cannes Film Festival 2023: डॉली सिंह से लेकर रूही दोसानी तक, रेड कार्पेट पर नजर आएंगे ये इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर

लाइट मेकअप से किया लुक को कंप्लीट

Light makeup looks

मेकअप की बात करें तो इसके लिए सारा अली खान ने पिंक लिप कलर, स्मोकी गोल्ड आईशैडो, आई लाइनर जैसे मेकअप प्रोडक्ट से अपने लुक को कंप्लीट किया है। बालों में उन्होंने मेसी बन बनाया है।

एक्सेसरीज को रखा सिंपल

सारा (सारा अली खान लुक) ने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्सेसरीज को बिल्कुल सिंपल रखा है। कानों में लहंगे से मैचिंग इयररिंग्स और हाथ में डायमंड वर्क का बेंगल पेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लहंगे को हाइट देने के लिए हाई हील्स पहनी है।

16 मई से 27 मई तक चलेगा इवेंट

कान्स फेस्टिवल का आगाज 16 मई को हो गया है। ये इवेंट 27 मई तक चलेगा। इसमें जिन एक्ट्रेस ने शिकत की है उनमें ईशा गुप्ता, मानुषी छिल्लर, उर्वशी रौतेला हैं। जिन्होंने रेड कार्पेट पर अपने लुक को हाइलाइट किया।

इसे भी पढ़ें: इस तरह करेंगी ट्रेडिशनल लुक को स्टाइल तो शादी के फंक्शन में दिखेंगी रॉयल

सारा अली खान की आने वाली फिल्म

एक्ट्रेस की फिल्म की बात करें तो सारा जल्द ही आदित्य रॉय कपूर के साथ ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म दिसंबर 2023 में बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। इसके अलावा ऐ वतन मेरे वतन में भी नजर आएंगी।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP