सारा अली खान के डिजाइनर लुक्स को आप भी कर सकती हैं कम बजट में रीक्रिएट

आजकल मार्केट में बनारसी स्टाइल से लेकर सीक्वेन वर्क में लहंगे के कई डिजाइन व पैटर्न नजर आ जाएंगे, लेकिन इन्हें स्टाइल करने के लिए आप पहले लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को जरूर समझें।

sara ali khan designer fashion look recreate in hindi

शादी व फंक्शन में जाना हो तो हम अपने लुक को कई तरह से स्टाइल करना पसंद करते हैं और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से ही उसे स्टाइल भी करते हैं। वहीं रोजाना फैशन ट्रेंड तेजी के साथ बदल रहा है, लेकिन आज भी लहंगे को काफी पसंद किया जाता है।

आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान लहंगे में अपने कातिलाना अंदाज सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आ रही हैं। अगर आप भी इनके पहनें लहंगे को पसंद करती हैं और इन्हें रीक्रिएट करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं एक्ट्रेस सारा अली खान के कुछ लहंगा लुक्स। साथ ही बताएंगे उसे स्टाइल करने के कुछ कूल टिप्स ताकि आपका लुक नजर आए अप-टू-डेट।

बनारसी लहंगे में सारा अली खान

इस बनारसी स्टाइल लहंगे को डिजाइनर पुनीत बलाना ने डिजाइन किया है। इस तरह का लहंगा आप घर रखी पुरानी साड़ी की मदद से भी बनवा सकती हैं। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। आप चाहे तो इस तरह का घरारा साटन फैब्रिक की मदद से बनवा भी सकती हैं।

HZ Tip : इस तरह के लहंगे के साथ आप गोल्डन कलर के हैवी इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं और उसे गजरे की मदद से स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।इसे भी पढ़ें :साड़ी को स्टेटमेंट लुक देने के लिए शिल्पा शेट्टी से लें इंस्पिरेशन

घरारा स्टाइल में सारा अली खान

sara ali khan wearing gharara

आजकल घरारा काफी चलन में है। बता दें कि इस खूबसूरत घरारा को डिजाइनर पुनीत बलाना ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता घरारा आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : वहीं इस तरह के लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप बालों के लिए मेसी फिशटेल ब्रेड हेयर स्टाइल बना सकती हैं। साथ ही ग्रीन स्टोन वाली ज्वेलरी के साथ लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें : इस तरह करेंगी ट्रेडिशनल लुक को स्टाइल तो शादी के फंक्शन में दिखेंगी रॉयल

जैकेट स्टाइल लहंगे में सारा आली खान

sara ali khan wearing jacket style lehenga

इन दोनों कलर्स का कॉम्बिनेशन देखने में काफी रॉयल नजर आता है। बता दें कि इस खूबसूरत लहंगे को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको मार्केट में करीब 4000 रुपये से लेकर 9000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह की जैकेट को आप अपनी हाइट के हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

HZ Tip : इस तरह के लहंगे के साथ बालों के लिए ओपन या बन बना सकती हैं, लेकिन फ्रंट के लिए आप स्लीक स्टाइलिंग ही करें। साथ ही आप लॉन्ग चैन स्टाइल के इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं।

अगर आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के लहंगा लुक्स और उसे स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP