मॉडर्न और स्टाइलिश दिखने के लिए हम आए दिन नए से नए डिजाइन के कपड़े खरीदना पसंद करते हैं। ट्रेडिशनल वियर की बात करें तो इसमें हम सलवार-सूट को सबसे ज्यादा पहनते हैं। इसमें आपको कई तरह के डिजाइन रेडीमेड भी देखने को मिल जाएंगे, लेकिन परफेक्ट फिटिंग और मनचाहे डिजाइन को बनवाने के लिए हम इसे सिलवाना ही पसंद करते हैं।
सलवार-सूट के सिंपल डिजाइन को स्टाइलिश और मॉडर्न टच देने के लिए स्लीव्स के डिजाइन को चुना जा सकता है। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं सलवार-सूट के स्लीव्स के लिए खास डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे आपके लुक को स्टाइलिश बनाने के अन्य टिप्स-
लेस वर्क स्लीव्स डिजाइन
लेस में आपको अनगिनत वैरायटी की स्लीव्स के डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। इसमें फैंसी लुक पाना चाहती हैं तो गोल्डन कलर की लेस को प्लेन सूट की स्लीव्स में 2 से 4 लेयर में लगवा सकती हैं। वहीं सिंपल और सोबर लुक कैरी करना चाहती हैं तो स्लीव्स के लिए व्हाइट या थ्रेड वर्क वाली लेस लगवा सकती हैं। इस तरह के सिंपल लेस के डिजाइन को खासकर चिकनकारी कुर्ती या सूट के साथ बनवाया जाता है।
इसे भी पढ़ें : Sleeves Designs For Heavy Arms: सलवार सूट की स्लीव्ज डिजाइंस देखें, मोटे हाथ दिखेंगे पतले
कट वर्क स्लीव्स डिजाइन
कट वर्क में आपको स्क्वायर कट, ओवल कट, जाल डिजाइन जैसे कई पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। कट वर्क के बीच में आप चाहे तो फैंसी लुक पाने के लिए लटकन भी लगवा सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो किनारी लेस की मदद से भी स्लीव्स के डिजाइन को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : Kurti Neck Designs: मॉडर्न और फैंसी लुक देने में मदद करेंगे कुर्ती की नेक के ये लेटेस्ट डिजाइंस
डोरी डिजाइन स्लीव्स
स्लीव्स में वैसे तो कई डिजाइन आपको देखने को मिल जाएंगे, लेकिन स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप स्लीव्स में डोरी लगवा सकती हैं। इसमें आपको जिग-जैग, कट वर्क, सिंपल डोरी, ए-लाइन में कई डिजाइन की स्लीव्स देखने को मिल जाएंगे।
Image Credit: Pavan (F. Designer),creative_dress_designer, knotty stitches,rbk,Sounehra Mehreen
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों