शादी के सीजन में रूपाली गांगुली के इन ब्लाउज डिजाइंस को जरूर करें ट्राई

आज हम आपको इस लेख में अनुपमा अका रूपाली गांगुली के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइंस के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप शादी के लिए बनवा सकती हैं।

latest blouse designs for wedding season

रूपाली गांगुली अका अनुपम को तो सभी जानते हैं। दर्शकों के बीच उन्होंने अपनी जगह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अनुपमा आपके और हमारी बीच बहुत ही लोकप्रिय हैं, हम में से कईं तो उन्हें फॉलो भी करती होंगी।

उनकी एक्टिंग और उनका फैशन दोनों ही बहुत बढ़िया है। उनके कई ऐसी साड़ी और ब्लाउज डिजाइन हैं जो आपको भी पसंद आते होंगे। आज हम आपको ऐसे ही कुछ ब्लाउज डिजाइन दिखाने वाले हैं जिन्हें आप आन वाले किसी फंक्शन या शादी में बनवा सकती हैं। आइए देखते हैं ब्लाउज के इन डिजाइन्स को।

हाफ पफ ब्लाउज

half puff sleev blouse designs

आजकल नए-नए ब्लाउज डिजाइन आ गए हैं जिन्हें आप बनवा सकती हैं। आप चाहें तो रुपाली की तरह हाफ पफ बाजू वाला ब्लाउज बनवा सकती हैं। अगर आपको हाफ बाजू नहीं पसंद है तो आप कोहनी तक या फिर फूल पफ बाजू भी बना सकती हैं।

यह आपको फैशनेबल भी दिखाएगा और सबसे अलग भी। वैसे तो गोल नेक सिंपल है और सबके साथ जच भी जाता है, लेकिन आप चाहें तो डीप वी नेक लाइन भी बनवा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-इन 7 डीप बैक ब्‍लाउज डिजाइन्‍स में आप दिखेंगी बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस जैसी स्‍टाइलिश

राउंड नेक ब्लाउज

round neck blouse

अब ठंड आ गई है ऐसे में हम ठंड से भी बचना चाहते हैं और फैशनेबलदिखना चाहते हैं। ऐसे में आप फुल बाजू का ब्लाउज बनवा सकती हैं। अगर आपका ब्लाउज सिंपल है तो आप रुपाली की तरह बाजू और नेक पर अपनी पसंद का गोटा या लेस लगवा सकती हैं। यह दिखने में बहुत अच्छा लगेगा और आपके सिंपल ब्लाउज को नया लुक भी देगा।

कोटी डिजाइन ब्लाउज

koti blouse design

अगर आप इस डिजाइन का ब्लाउज बनाती है तो आपकी सभी सहेलियां आपको देखती ही रह जाएंगी। एक दम अलग और नए इसब्लाउज डिजाइन को अगर हम देखेंगे तो यह ऐसा लग रहा है जैसे ऊपर से कोटी डाली हो। लेकिन ऐसा नहीं है।

आप भी इसी तरह का ब्लाउज बनवा सकती हैं। आप चाहें तो कोटी को बीच में से जुड़ा हुआ भी बनवा सकती हैं। अगर आप किसी शादी में जाने वाली हैं तो इस ब्लाउज डिजाइन को जरूर ट्राई करें।

सिंपल ब्लाउज डिजाइन

simple blouse designs

अगर आप रुपाली को फॉलो करती है तो आपने देखा होगा कि रूपाली के ज्यादातर ब्लाउज डिजाइन सिंपल(सिंपल ब्लाउज को ऐसे दें डिजाइनर लुक) होते हैं। अक्सर सिंपल चीजें ही सबसे ज्यादा सुंदर लगती हैं। अगर आपकी साड़ी हैवी है तो आप ऐसे सिंपल डिजाइन का ब्लाउज बनवा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-शादी में पहनना चाहती हैं साड़ी, बॉलीवुड दीवाज की तरह ब्लाउज को बनाएं स्टाइलिश

आपको कौन से डिजाइन का ब्लाउज ज्यादा पसंद करती हैं हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP