Lehenga For Sisters Wedding: रॉयल लुक पाने के लिए बहन की शादी में पहने ये लहंगा डिजाइंस

बहन की शादी में सबकी निगाहें आप पर ही टिक जाएंगी, यदि आप भी लेख में दिखाई गई लहंगा डिजाइंस में से अपने लिए किसी का चुनाव करती हैं। डिजाइंस देखने और डिटेल्‍स जानने के लिए लेख पढ़ें। 

best lehenga look pic

घर में बहन की शादी हो तो सबसे ज्यादा तैयारी छोटी बहन ही करती है। जाहिर सी बात है, दुल्‍हन के बाद शादी में उसकी छोटी बहन पर ही तो सबकी निगाहें होती है। इसलिए शादी के लिए छोटी बहन की तैयारी भी दुल्‍हन की तैयारी से कम नहीं होती है।

वैसे तो मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक फैशनेबल और स्टाइलिश एथनिक आउटफिट मिल जाएंगे। मगर लहंगे का क्रेज तो हम महिलाओं में हमेशा ही नेक्‍स्‍ट लेवल रहता है। लहंगे में भी कौन सा लहंगा लेना है, उसकी डिजाइन कैसी होनी चाहिए और किस पैटर्न का लहंगा ट्रेंड में है, इन सभी बातों का ध्‍यान रखना भी बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है।

लहंगों के ट्रेंड पर बात करें, तो आजकल एक नहीं बल्कि कई तरह के नए ट्रेंड लहंगों में देखे जा रहे हैं। जहां लाइटवेट लहंगों में सीक्वेंस वर्क और प्रिंटेड लहंगे खूब पसंद किए जा रहे हैं। वहीं रॉयल लुक वालें वेलवेट के लहंगों को ट्रेंड भी वापिस आ गया है।

मौसम भी सर्दियों का आ रहा है, ऐसे में रॉयल वेडिंग लुक पाने के लिए आप भी अपनी बहन की शादी में वेल्‍वेट, सिल्‍क या फिर रॉ सिल्क से बने लहंगों को चुन सकती हैं। आज हम आपसे सेलिब्रिटीज के कुछ लुक्‍स रॉयल लहंगा लुक्‍स शेयर करेंगे। इन्‍हें आप रीक्रिएट करा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- ब्लाउज के ये डिजाइन शादी के हर फंक्शन के लिए हैं परफेक्ट, आप भी करें ट्राई

कियारा आडवाणी लहंगा

बीते दिनों फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा ने दिवाली पार्टी में सभी सेलिब्रिटीज को इनवाइट किया था। सभी के एक से बढ़कर एक एथनिक लुक देखने को मिले थे। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी बहुत खूबसूरत वेलवेट लहंगा पहना था। मस्टर्ड और मैरून कलर के लहंगे में किया बहुत ही रॉयल गेटअप में नजर आ रही थीं। कियारा के लहंगे पर ज्यादा वर्क नहीं था। मगर लहंगे के घर और हेम लाइन पर गोटा लगा था, जो लहंगे को ग्रेसफुल लुक दे रहा था। इस तरह का लहंगा आप भी रीक्रिएट करा सकती हैं।

ब्लाउज- लहंगे के साथ आप गोल गले, प्लंजिंग नेकलाइन, स्वीटहार्ट नेकलाइन आदि का ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं। अगर आप वेलवेट की जगह साटन या सिल्क का ब्लाउज बनवाना चाहें तो वह भी इस पर अच्‍छा लगेगा।

ज्वेलरी- कियारा आडवाणी ने इस लहंगे के साथ मोती और कुंदन वर्क वाला चोकर सेट पहना हुआ है। आप इसके साथ मोती की ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।

मेकअप- बोल्‍ड और सटल दोनों तरह का मेकअप आप इस तरह के लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं।

sister wedding lehenga

साड़ी स्टाइल लहंगा

इस तस्‍वीर में आप शिल्पा शेट्टी का जो लुक देख रहे हैं, उसे देखकर आप में से कुछ लोगों को विंटेज फीलिंग आ रही होगी। दरअसल, शिल्पा का लुक वाकई ओल्ड स्‍कूल लहंगा फैशन से प्रभावित है। इस लहंगे में जॉर्जेट सिल्क, टिशू फैब्रिक और वेलवेट फैब्रिक तीनों को जबरदस्‍त तालमेल नजर आ रहा है। जॉर्जेट फैब्रिक का फैशन एवरग्रीन है। इसमें आपको हर दिन नए प्रयोग नजर आ जाएंगे। अगर आपको शिल्पा शेट्टी का यह लहंगा लुक पसंद आ रहा है तो आप भी इस तरह का लहंगा रीक्रिएट करा सकती हैं।

ब्‍लाउज- यदि आप फुल स्‍लीव्‍ज ब्‍लाउज इसके साथ नहीं कैरी करना चाहती हैं, तो आप अंगरखा स्टाइल चोली या फिर पफ स्‍लीव्‍ज वाली चोली भी इसके साथ कैरी कर सकती हैं।

ज्‍वेलरी- इसके साथ आप लाइट वेट नेकलेस सेट कैरी कर सकती हैं। जंक ज्वेलरी सेट या मोती सेट के साथ-साथ इसके साथ आप लाइट वेट गोल्‍ड ज्‍वेलरी सेट भी पहन सकती हैं।

मेकअप- लाइट मेकअप के साथ आइब्रो को बोल्‍ड लुक देना ठीक रहेगा।

इसे जरूर पढ़ें- Wedding Lehenga: शादी में पहने हुए हैवी ब्राइडल लहंगे को ऐसे करें री स्टाइल, लगेंगी खूबसूरत

royal lehenga looks for bride sister

कॉपर ब्रोकेड लहंगा विद वेल्‍वेट चोली

इस तस्‍वीर में कंगना रनौत ने जो लहंगा कैरी किया है, उसमें वह बहुत ही रॉयल नजर आ रही हैं। वैसे देखा जाए तो कंगना के ऊपर हर तरह का लुक अच्छा लगता है। फिर चाहे उन्होंने सिंपल एथनिक लुक ही क्यों अपनाया हुआ हो, वह बहुत ही एलिगंट नजर आता है। अगर आपको भी कंगना का यह अंदाज पसंद आया है, तो आपको बता दें कि कॉपर या गोल्‍ड ब्रोकेड फैब्रिक से आप लहंगा तैयार करवाएं और उसके साथ वेलवेट फैब्रिक की हैवी वर्क वाली चोली कैरी करें। आपको रॉयल अंदाज मिल जाएगा।

ब्‍लाउज- आप वेलवेट की जगह साटन या सिल्क फैब्रिक की चोली भी पहन सकती हैं।

ज्वेलरी- इसके साथ आप मोती का हार, कुंदन ज्वेलरी या फिर अनकट डायमंड से भी कैरी कर सकती हैं।

मेकअप- मेकअप लाइट और ग्लिटरी रखें।

रॉयल अंदाज वाले डिजाइनर लहंगे आपको बाजार में और भी मिल जाएंगे। सेलिब्रिटीज के जो लुक्‍स हमने आपको ऊपर दिखाएं, उनमें से अगर आपको कुछ पसंद आता है तो मिक्‍स एंड मैच करके भी अपना लहंगा डिजाइन करा सकती हैं और दीदी की शादी में सबसे अलग और अट्रैक्टिवल लुक पा सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP