herzindagi
moti ka haar set image

आपके एथनिक लुक को चार गुना सुंदर बना देंगे ये मोती के ज्‍वेलरी सेट

अगर आप साड़ी, सलवार सूट और लहंगे के साथ डिजाइनर ज्वेलरी सेट तलाश रही हैं, तो आपको मोती के इन सेट्स की तस्वीर जरूर देखनी चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-07-11, 19:10 IST

जब बात महिलाओं के जेवरों की आती है, तो मोती का जिक्र जरूर होता है। प्राचीन काल से मोती के जेवरों को महिलाओं के बीच पसंद किया जा रहा है। मोती के धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व भी हैं, जिसकी वजह से मोती की ज्वेलरी हर महिला के पास होती ही है।

बाजार में भी मोती की ज्वेलरी के एक से बढ़कर एक सेट आपको मिल जाएंगे। खास बात तो यह है कि मोती की ज्वेलरी रॉयल लुक देती है और सोने-चांदी की ज्वेलरी से सस्‍ती भी आती है। इसके अलावा आप मोती के ज्वेलरी सेट को साड़ी, लहंगे, शरारा कुर्ता या सलवार सूट किसी के साथ भी पहन सकती हैं।

आज हम आपको मोतियों के ऐसे ही कुछ सेट दिखाएंगे , जो आपके हर एथनिक आउटफिट के साथ चल जाएंगे।

pearl necklaces for ladies

मोती चोकर सेट

चोकर सेट आजकल काफी ट्रेंड में है। आपको बाजार में बहुत सारे आर्टिफिशियल चोकर सेट मिल जाएंगे, मगर आप यदि मोती का चोकर सेट तलाश रही हैं, तो तस्‍वीर में दिखाए गए चोकर सेट जैसी डिजाइन आप भी कैरी कर सती हैं।

  • इस तरह के चोकर सेट को आप लहंगे, साड़ी, सलवार सूट और साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं
  • मोती के सिंपल चोकर सेट आप व्हाइट शर्ट के साथ भी पहन सकती हैं।
  • मोती के चोकर सेट आप सिंपल आउटफिट के साथ भी पहनेंगी तो वह भी डिजाइनर नजर आएगी।

Jewellery Set

मोती चेन सेट

जैसे गोल्ड और सिल्वर के चेन सेट मार्केट में आते हैं वैसे ही मोती की माला के साथ भी डिजाइनर पेंडेंट सेट आपको बाजार में खूब मिल जाएंगे।

  • मोती की मल्टी लेयर्ड माला भी आपके ओवर ऑल चुक में चार-चांद लगा देगी। आप इस तरह की माला को किसी भी हैवी या लाइट वेट एथनिक आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
  • अगर आप लॉन्ग स्कर्ट और व्हाइट कॉलर वाली शर्ट पहन रही हैं, तो उस पर भी मोती चेन सेट या फिर मोती की मल्टी लेयर पहनी जा सकती हैं।

moti aka pearl jewellery set designs for ladies

मोती माला सेट

कुंदन, डायमंड और आर्टिफिशियल गोल्ड एवं सिल्वर के साथ भी मोती का कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा लगता है। इस तरीके के मोती के सेट या माला सेट आपको पारंपरिक लुक देते हैं।

  • आप इस तरह के मोती के सेट को किसी शादी, पार्टी या पूजा के अवसर पर पहन सकती हैं।
  • अगर आप डेली यूज में मोती की माला पहनना चाहती हैं, तो आप सिंगल लेयर वाली मोती की माला पहन सकती हैं।
  • आप लॉन्ग लेंथ वाली मल्टी लेयर माला भी किसी हैवी लुक वाली एथनिक ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।

मोती की सेट से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी

आपको बाजार में मोती के सेट की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी, इनमें आपको कलरफुल मोती भी मिल जाएंगे।

    1. मोती के सिंपल से लेकर हैवी सेट तक सभी कुछ आपको 250 रुपए से 5000 रुपए तक मिल जाएंगे।
    2. मोती के सेट को आप कॉटन के अंदर सेफ रख सकती हैं, इससे यह सालों साल नए जैसे बने रहेंगे।
    3. आपको असली मोती के सबसे अच्छे और सुंदर सेट हैदराबाद की मार्केट में मिलेंगे, क्योंकि हैदराबाद का मार्केट इसके लिए फेमस हैं।
    4. आप दिल्ली के किनारी मार्केट और सदर बाजार ज्वेलरी मार्केट में भी सस्‍ते और आर्टिफिशियल मोती के हार मिल जाएंगे।


उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस तरह के और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।