जब बात महिलाओं के जेवरों की आती है, तो मोती का जिक्र जरूर होता है। प्राचीन काल से मोती के जेवरों को महिलाओं के बीच पसंद किया जा रहा है। मोती के धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व भी हैं, जिसकी वजह से मोती की ज्वेलरी हर महिला के पास होती ही है।
बाजार में भी मोती की ज्वेलरी के एक से बढ़कर एक सेट आपको मिल जाएंगे। खास बात तो यह है कि मोती की ज्वेलरी रॉयल लुक देती है और सोने-चांदी की ज्वेलरी से सस्ती भी आती है। इसके अलावा आप मोती के ज्वेलरी सेट को साड़ी, लहंगे, शरारा कुर्ता या सलवार सूट किसी के साथ भी पहन सकती हैं।
आज हम आपको मोतियों के ऐसे ही कुछ सेट दिखाएंगे , जो आपके हर एथनिक आउटफिट के साथ चल जाएंगे।
चोकर सेट आजकल काफी ट्रेंड में है। आपको बाजार में बहुत सारे आर्टिफिशियल चोकर सेट मिल जाएंगे, मगर आप यदि मोती का चोकर सेट तलाश रही हैं, तो तस्वीर में दिखाए गए चोकर सेट जैसी डिजाइन आप भी कैरी कर सती हैं।
जैसे गोल्ड और सिल्वर के चेन सेट मार्केट में आते हैं वैसे ही मोती की माला के साथ भी डिजाइनर पेंडेंट सेट आपको बाजार में खूब मिल जाएंगे।
कुंदन, डायमंड और आर्टिफिशियल गोल्ड एवं सिल्वर के साथ भी मोती का कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा लगता है। इस तरीके के मोती के सेट या माला सेट आपको पारंपरिक लुक देते हैं।
आपको बाजार में मोती के सेट की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी, इनमें आपको कलरफुल मोती भी मिल जाएंगे।
उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस तरह के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।