Royal Kundan Neckpieces: इस वेडिंग सीजन एथनिक संग पेयर करें ऐसे शाही कुंदन नेकपीस, आपको देंगे महारानी सा लुक

Kundan Neckpieces Desogns: किसी भी इंडियन ऑउटफिट के संग जब तक एक्सेसरीज नहीं पहनी जाएं तो आपका लुक कंप्लीट नहीं होता है। वहीं वेडिंग में कुछ रॉयल ज्वेलरी हो तो लुक में चार चांद लग जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ रॉयल नेकपीस का कलेक्शन लेकर आए हैं। जिनको आप रिक्रिएट कर सकती हैं।  
Indian Wedding Accessories

Royal Kundan Neckpieces: भारतीय पहनावा सब पहनावों में सुंदर और सभ्य होता है। वहीं इंडियन ऑउटफिट के साथ जबतक आप खूबसूरत सी ज्वेलरी नहीं पहनते हैं तो आपका लुक कंप्लीट नहीं होता है। दरअसल, इंडियन लुक संग एक्सेसरीज पहन लेने से आपका लुक और भी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगता है। इन दिनों वेडिंग का सीजन चल ही रहा है। ऐसे में यदि आप भी खुद को कुछ यूनिक लुक देने का सोच रही हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ शाही कुंदन नेकपीस के डिजाइन लेकर आए हैं। जिनको कैरी करके आप शादी फंक्शन्स में एकदम महारानी नजर आएंगी।

स्टोन कुंदन नेकपीस

सारा अली खान का कलरफुल स्टोन वाला चोकर कुंदन नेकपीस बेहद अट्रैक्टिव लुक दे रहा है। इसको उन्होंने बेज कलर के सिक्विन वर्क लहंगे के संग पेयर किया हुआ है। डीवा का ये नेकपीस उनके लुक को रॉयल बना रहा है। जिसको पहनकर हर कोई काफी गॉर्जियस नजर आ सकता है। हालांकि ये आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह थोड़े लहंगे मिलेंगे, लेकिन पहनने के बाद हर कोई आपके लुक की तारीफ करेगा।

स्टबड बीडीड कुंदन नेकपीस

neckpiece types

ब्लू और व्हाइट स्टोन वाला यह स्टबड बीडीड कुंदन नेकपीस कैरी करने के आप बेहद रॉयल दिखेंगी। इस तरह के नेकपीस सिल्क साड़ी के संग बेहद खूबसूरत लुक देते हैं। इस तरह के बैक में मीनाकारी वर्क किया गया होता है। इससे ये पहनने के बाद स्किन पर किसी भी तरह का कोई इफेक्ट नहीं होने देते हैं। वेडिंग सीजन में आप इस तरह का चोकर स्टाइल नेकपीस कैरी कर सकती हैं।

कुंदन विद पर्ल बीड्स

heavy neckpiece

आजकल इस तरह के पर्ल विद कुंदन नेकपीस काफी ट्रेंड में चल रहे हैं। इनको आप किसी भी सिंपल इंडियन ऑउटफिट के संग पहनकर खुद को अप्सरा बना सकती हैं। ऐसे कुंदन नेकपीस आप लहंगे और साड़ी दोनों के संग पेयर कर सकती हैं। इसके संग हाई बन हेयर स्टाइल आपके लुक को इन्हेंस कर देगी। इस तरह के नेकपीस आपको 1000 से 2000 हजार की रेंज में ऑनलाइन मिल जाएंगे। इन नेकपीस की सबसे अच्छी बात है कि इनको आप किसी भी तरह के ऑउटफिट संग स्टाइल कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें : इन खूबसूरत नेकपीस ने परिणीति से लेकर दीपिका तक के ब्राइडल लुक में लगाए चार चांद

गोल्ड प्लेटेड ट्रेडिशनल चोकर

royal neckpiece

यदि आप खुद को एकदम ट्रेडिशनल लुक देना चाहती है, तो आप इस तरह का गोल्ड प्लेटेड कुंदन चोकर ट्राई कर सकती हैं। ये आपको बाजार में अलग-अलग कलर के स्टोन में आसानी से मिल जाएगा। इसको आप अपने साड़ी या लहंगे की मैचिंग का स्टाइल करके खुद को ब्यूटीफुल बना सकती हैं। ये भी आपको ऑनलाइन 1000 से 1500 की रेंज में मिल जाएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP