herzindagi
rekha iconic bollywood movies looks in hindi

रेखा के इन आइकॉनिक मूवी लुक्स को देख फैंस भी कहते हैं दिल चीज क्या है आप हमारी जान लीजिए

रेखा की मूवीज को रिलीज़ हुए न जाने कितने ही साल हो गये है, लेकिन इनके ये आइकोनिक मूवी लुक्स आज भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं और करते रहेंगे।
Editorial
Updated:- 2023-07-05, 16:40 IST

आपने कई बार लोगों को यह कहते सुना ही होगा कि 'उम्र तो केवल अंक है', लेकिन इस बात को एक्ट्रेस रेखा खूब अच्छी तरह से साबित कर रही हैं। हाल ही Vogue Arabia Magazine के किए शूट में एक्ट्रेस ने अपनी कातिल अदाओं से एक बार फिर इनके दौर की याद दिला दी है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Manish Malhotra World (@manishmalhotraworld)

बता दें कि इनके इन रॉयल और आइकोनिक फोटोशूट के लुक्स को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। 

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Manish Malhotra World (@manishmalhotraworld)

इनके ये आइकोनिक लुक को देखने के बाद आज हम आपको दिखाने वाले हैं एक्ट्रेस रेखा के कुछ आइकोनिक मूवी लुक्स, जिसे इनके दौर से लेकर इतने सालों के बाद आज भी जब याद किया जाता है तो इनकी टक्कर में कोई और नजर ही नहीं आता है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Manish Malhotra World (@manishmalhotraworld)

 

खूबसूरत 

khoobsurat

मूवी के नाम की तरह रेखा का लुक भी इस फिल्म में काफी सिंपल लेकिन खूबसूरत नजर आया। बता दें कि इस फिल्म में रेखा का हेयर स्टाइल जिसमें उन्होंने दो चोटी बनाई हुई है दर्शकों को काफी पसंद भी आया था। वहीं यह फिल्म साल 1980 में रिलीज़ हुई थी।

खून भरी मांग 

khoon bhari mang

अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस को दीवाना बना देने वाली रेखा ने इस फिल्म में काफी बोल्ड लुक को कैरी किया है। बता दें कि इस मूवी में रेखा के शॉर्ट हेयर स्टाइल और कॉंफिडेंट अंदाज को काफी पसंद किया गया था, जिसके कारण ये लुक आज भी दर्शकों को याद है। यह फिल्म साल 1988 में रिलीज़ हुई थी।

 इसे भी पढ़ें : फिल्मों में अपनी एक्टिंग नहीं लुक्स से भी दीपिका ने बनाया है फैंस को दीवाना

उमराव जान 

umrao jaan

आइकॉनिक लुक्स की बात करें और रेखा के उमराव जान मूवी लुक को कैसे भुला जा सकता है। बता दें कि साल 1981 में आई इस फिल्म में रेखा ने एक से बढ़कर एक डिजाइन के अनारकली सूट को स्टाइल किया हुआ है और हैवी ज्वेलरी ने इस लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बना दिया है। यही कारण रहा कि इस लुक को काफी पसंद किया गया।

परिणीता

parineeta

इस फिल्म के एक गाने के लिए रेखा को कास्ट किया गया था और विद्या बालन और सैफ अली खान की दमदार एक्टिंग से भरी इस फिल्म में असल जान रेखा के एक गाने ने डाल दी। बता दें कि इस फिल्म में रेखा ने रेड कलर की साड़ी के साथ बोल्ड रेड कलर की लिपस्टिक को लगाया था, जिसके इस लुक को आइकॉनिक बना दिया।

सिलसिला 

silsila

साल 1981 में आई इस फिल्म में एक्ट्रेस ने तरह-तरह की प्लेन साड़ी को स्टाइल किया है, जिसे देख इस तरह की साटन फैब्रिक से बनी प्लेन साड़ी काफी चलन में भी नजर आने लगी थी। साथ ही स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन भी काफी पसंद किए गये थे। बता दें कि ये आज भी चलन में नजर आ जाते हैं।

 इसे भी पढ़ें :  प्रियंका चोपड़ा के इन लुक्स ने जीता फैंस का दिल

उत्सव 

utsav

साल 1984 में यह फिल्म रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में रेखा ने प्लेन आउटफिट के साथ हैवी डिजाइन की टेम्पल ज्वेलरी को कैरी किया हुआ है। बता दें कि एक्ट्रेस ऊपर से नीचे तक केवल गहनों से लदी हु नजर आई और इसी कारण यह लुक इतना खास बन गया है।

 

 

अगर आपको रेखा के ये आइकॉनिक मूवी लुक्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।