Fashion Tips: पार्टी लुक के लिए रेड और ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन के इन आउटफिट्स को करें स्टाइल, लगेंगी सबसे अलग

 फैशन ट्रेंड में अक्सर कई सारे बदलाव देखने को मिलते हैं। जिसे ट्राई करना हर कोई पसंद करता है।

best outifts for women

फैशन ट्रेंड में अक्सर कई सारे बदलाव देखने को मिलते हैं। जिन्हें ट्राई करना हमें भी काफी पसंद होता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कुछ नया बहुत कम ट्रेंड करता है, बल्कि उसी में कुछ नई चीज एड हो जाती है जो दोबारा से ट्रेंड करने लगती है। ऐसे की है ब्लैक और रेड कॉम्बिनेशन की ड्रेस जिन्हें वियर करना हर कोई पसंद करता है। आप भी इसमें अलग-अलग तरह के डिजाइन और कलेक्शन को वियर कर सकती हैं और लुक को परफेक्ट बना सकती हैं। इसके लिए आप यहां बताए गए ड्रेस के ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं।

ब्लैक और रेड स्कर्ट ड्रेस को करें वियर

black and red colour dress

अगर आपको कैजुअल लुक क्रिएट करना है तो इसके लिए आप ब्लैक और रेड स्कर्ट ड्रेस वियर कर सकती हैं। इसमें आपको नेट फेब्रिक के साथ आपको ये ड्रेस मिलेगी। साथ में स्टोन वर्क मिलेगा। आप चाहे तो इसमें शॉर्ट ड्रेस को खरीद सकती हैं। वरना आप चाहे तो लॉन्ग ड्रेस खरदी सकती हैं। इसमें भी लुक काफी अच्छा लगता है। इस तरह की ड्रेस को आप पार्टी के साथ-साथ किसी इवेंट पर वियर कर सकती हैं।

HZ Tips: इस तरह की ड्रेस आपको मार्केट में 500 से 1000 रुपये में मिल जाएगी।

स्लिट कट गाउन करें वियर

Slit cut gown dress

अगर आपको कुछ नए लुक को क्रिएट करना है तो इसके लिए बेस्ट है आप स्लिट कट गाउन को वियर करें। इसमें आपको (लेटेस्ट सूट डिजाइन) आगे से स्लिट मिलेगा। जिससे ये ड्रेस और ज्यादा स्टाइलिश लगेगी। इसमें आपको ब्लैक और रेड दोनों कलर का कॉम्बिनेशन मिल जाएगा। इस तरीके की ड्रेस को आप ऑफिस पार्टी में वियर कर सकती हैं।

HZ Tips: इस तरह की ड्रेस आपको बाजार में 1000 से 2000 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए बेस्ट हैं ये ड्रेस डिजाइन, रहेंगी कम्फर्टेबल

लॉन्ग ड्रेस

Long dress

पार्टी लुक के लिए आप लॉन्ग ड्रेस को भी वियर कर सकती हैं। इसमें भी आपको काफी अच्छे-अच्छे कलेक्शन मिल जाएंगे। जिन्हें स्टाइल (सिंपल सूट डिजाइन) करके आप काफी सुंदर लग सकती हैं। इसमें आपको प्रिंटेड से लेकर प्लेन हर तरह की ड्रेस मिल जाएगी। जिसे आप अलग-अलग एक्सेसरीज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको बेल्ट का ऑप्शन भी मिल जाएगा। मार्केट से खरीदने पर ये ड्रेस आपको 1000 से 2000 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: इन 3 आसान तरीकों से घर बैठे तैयार करें पार्टी वियर आउटफिट, बदल देंगे आपका लुक

इन ड्रेस को स्टाइल करें और अपने लुक को पार्टी स्टाइल में रेडी करें। आप सुंदर के साथ-साथ काफी अलग नजर आएंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP