शॉपिंग का शोक किस महिला को नहीं है। आजकल बदलते फैशन में लड़कियां अपने आप को खूबसूरत बनाने के लिए कई प्रयास करती हैं। कुछ लड़कियां तो अपने लुक को खास बनाने के लिए अलग अलग फैब्रिक का भी इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में अगर आप भी रेयॉन' या 'पॉलिएस्टर के बीच कन्फुज रहती हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आज हम आपको एक्सपर्ट की मदद से इन दोनों के बीच के अंतर को बताएंगे।
फैशन डिज़ाइनर क्षमा पंडित ने कहीं ये बात
फैशन डिज़ाइनर क्षमा पंडित ने बताया कि महिलाएं जब शॉपिंग पर जाती हैं, तब वे कपडे खरीदते वक्त कपड़ों पर लगें 'रेयॉन' या 'पॉलिएस्टर' जैसे शब्द के टैग को देखकर कन्फुज हो जाती हैं। लेकिन सबसे पहले आपको बता दें, कि ये कपड़े बनते कैसे हैं। बात करें रेयॉन कि, तो यह पेड़ की लकड़ी का गूदा इस्तेमाल कर उसे केमिकल से प्रोसेस करके नर्म रेशों में बदलकर बनाया जाता है, वहीं पॉलिएस्टर पेट्रोलियम से बनता है। जैसे प्लास्टिक की बोतल बनाई जाती हैं, वैसे ही उसे धागे में बदलकर कपड़ा बना दिया जाता है।
'रेयॉन' या 'पॉलिएस्टर'
एक्सपर्ट ने आगे कहां कि रेयॉन पहनने में बहुत नरम और चिकना होता है। यह कॉटन और रेशम से मिलता जुलता होता है। वहीं पॉलिएस्टर थोड़ा प्लास्टिक जैसा लग सकता है और यह कम हवादार होता है। ऐसे में गर्मी के मौसम में रेयॉन ज्यादा आरामदायक माना गया है और ठंड में पहनने के लिए पॉलिएस्टर को ज्यादा अच्छा माना गया है। यही नहीं पॉलिस्टर बहुत मजबूत मन गया है, इसमें सल भी नहीं पड़ते हैं।
यह भी पढ़ें:Velvet Fabric: प्लेन वेलवेट फैब्रिक से बनाएं ये आउटफिट्स, जानें स्टाइल करने के तरीके
'रेयॉन' या 'पॉलिएस्टर' की कीमत
बात करें इनकी कीमत की तो एक्सपर्ट के मुताबिक पॉलिएस्टर बनाना और खरीदना सस्ता होता है। इसलिए इसका इस्तेमाल कपड़ों से लेकर घर में इस्तेमाल होने वाली कुछ चीजों में भी किया जाता है। वहीं अगर रेयॉन की कीमत की बात करें, तो यह थोड़ा महंगा होता है, क्योंकि इसे बनाने का तरीका अलग होने के साथ साथ इसमें महंगे केमिकल का भी इस्तेमाल किया जाता है।
'रेयॉन' या 'पॉलिएस्टर' का इस्तेमाल
अगर आपको गर्मी के मौसम के हिसाब से कपडे खरीदना है या आप चाहते हैं, कि आपके कपडे थोड़े नर्म, मुलायमपन और हवादार हो तो आपके लिए रेयॉन एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। वहीं अगर आप ठंडी के मौसम में पहनने के लिए कपडे तलाश रही हैं, तो आपके लिए पॉलिएस्टर बेस्ट ऑप्शन रहेगा।आप इसे कम कीमत में खरीद सकती हैं।
यह भी पढ़ें:Earring For Women: वेलवेट फैब्रिक इयररिंग आपके ऑफिस लुक को बना देगी गॉर्जियस, देखें डिजाइन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों