रकुल प्रीत सिंह की शादी सोशल मीडिया पर चर्चा में रही। हर कोई उनके लुक्स का इंतजार करता नजर आया। जब उनके लुक्स सामने आए तो उसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी। हर एक फंक्शन के लिए उन्होंने एक नए आउटफिट को स्टाइल किया, जिसके लिए उन्होंने अलग-अलग कलर और डिजाइन को चूज किया। अपने मेहंदी फंक्शन के लिए उन्होंने फुलकारी वर्क के आउटफिट को स्टाइल किया। जिसे आप भी अपने किसी भी शादी के फंक्शन में वियर कर सकती हैं।
रकुल प्रीत का आउटफिट
अक्सर लोग अपने मेहंदी फंक्शन के लिए ग्रीन या फिर ग्रीन कॉन्ट्रास्ट के आउटफिट को वियर करना पसंद करते हैं। लेकिन रकुल प्रीत ने अपने मेहंदी फंक्शन के लिए रेड, पिंक, गोल्डन और ऑरेंज कलर कॉम्बिनेशन वाली ड्रेस को वियर किया। जिसे बनाने में 680 घंटे लगे। इस पूरे आउटफिट में फुलकारी वर्क को किया है। ब्लाउज से लेकर इसकी जैकेट तक हर किसी में बारीकी से काम किया गया। तब जाकर ये आउटफिट तैयार हुआ। इसमें कैप तैयार की गई जिसमें मिरर वर्क को किया गया। साथ में क्रोसेट ब्लाउज को डिजाइन किया गया। नीचे की स्कर्ट में भी सेम एम्ब्राइडरी के साथ तैयार किया गया है। इसे Arpita Mehta ने डिजाइन किया है।
आउटफिट लुक को करें रीक्रिएट
View this post on Instagram
आप भी इस तरह के आउटफइ को अपनी मेहंदी में स्टाइल कर सकती हैं। बस आपको ऐसे आउटफिट को कपड़ा लेकर तैयार करवाना पडे़गा। इसके लिए आप फुलकारी वर्क के कपड़े को खरीदें जिसमें मिरर वर्क हो रखा हो। इससे फिर आप पूरे आउटफिट को डिजाइन करा सकती हैं। लॉन्ग कैप की जगह शॉर्ट कैप जैकेट को तैयार करा सकती हैं और स्कर्ट की जगह आप प्लाजो या पैंट को वियर कर सकती हैं। इस पूरे आउटफिट को बनाने में आपके 2000 से 3000 रुपये का खर्चा आएगा। (ब्लाउज डिजाइन)
इसे भी पढ़ें: Anant-Radhika Pre Wedding Looks: प्री-वेडिंग फंक्शन के पहले दिन इस तरह के लुक्स में नजर आईं अंबानी लेडीज
इन एक्सेसरीज को करें एड
- आप इस आउटफिट के साथ मिरर वर्क ज्वेलरी को वियर कर सकती हैं। इसमें लुक भी अच्छा लगता है साथ ही आप खूबसूरत लगेंगी। कुछ इंडियन टच देने के लिए फूलों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
- रकुल प्रीत के इस मेहंदी आउटफिट लुक को करें रीक्रिएट इसमें आप खूबसूरत भी लगेंगी और आप सबसे अलग नजर आएंगी। (साड़ी लुक्स)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों