Blouse Designs: साड़ी से लेकर शरारा तक के साथ खूब जचेंगे पैनल वाले ब्लाउज के ये खास डिजाइंस

स्टाइलिश लुक पाने के लिए आपको बॉडी शेप और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से ही ब्लाउज का डिजाइन चुनना चाहिए।

 
stylish panelled blouse design

शरारा से लेकर साड़ी तक के साथ ब्लाउज के कई डिजाइंस रेडीमेड तथा फैब्रिक लेकर बनवाने के लिए आसानी से मिल जाएंगे। बदलते दौर में आजकल हम सभी स्टाइलिश और मॉडर्न ही दिखना पसंद करते हैं।

मॉडर्न लुक की बात करें तो आजकल पैनल वाले ब्लाउज को काफी पसंद किया जा रहा है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं पैनल स्टाइल ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइंस और बताएंगे इन ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स-

कैसे दें ब्लाउज की स्लीव्स को डिजाइनर लुक?

आजकल स्टाइलिश लुक पाने के लिए स्लीव्स में भी आपको कई तरीके के डिजाइंस आसानी से मिल जाएंगे। वहीं इस बीच आजकल हैंगिंग स्लीव्स को काफी पसंद किया जा रहा है। इस तरह की स्लीव्स को बनवाने के लिए आप वर्क वाले फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं हैवी लुक के लिए स्लीव्स में टैसल्स लगवा सकती हैं। इसमें आपको बीड्स व पर्ल्स में काफी डिजाइंस आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह के लुक को आप स्ट्रैट शरारा के साथ कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Bra Style Blouse: इन ब्रालेट ब्लाउज के साथ नहीं पड़ेगी ब्रा पहनने की जरूरत, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

जैकेट की तरह ब्लाउज को कैसे करें स्टाइल?

अगर आप एक ही ब्लाउज को अलग-अलग तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरीके के पैनल वाले ब्लाउज को पहन सकती हैं। पैनल के लिए आप इस तरह से स्लीवलेस ब्लाउज के साथ में कढ़ाई वर्क वाली जैकेट को पहन सकती हैं। इस तरह की जैकेट के साथ गर्दन पर डोरी लगवा सकते हैं। जैकेट की लेंथ के लिए आप ब्लाउज से थोड़ी ज्यादा ही चुनें। इस तरह के लुक को आप रेडीमेड स्टाइल साड़ी के साथ पहनें।

इसे भी पढ़ें: ब्लाउज के इन डिजाइंस के साथ नहीं पड़ेगी ब्रा पहनने की जरूरत, देखें तस्वीरें

नेट की मदद से कैसे दें ब्लाउज को डिजाइनर लुक?

panel blouse for lehenga

अलमारी में रखे पुराने ब्लाउज के साथ भी आप एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। इसके लिए आप नेट फैब्रिक की मदद से इस तरह से फ्रंट में वी-शेप में पैनल को तैयार कर सकती हैं। ध्यान रहे कि ब्लाउज का फैब्रिक थोड़ा शाइनी हो और नेट के लिए आप बारीक मटेरियल को ही चुनें। इस तरह का ब्लाउज आप साड़ी से लेकर लहंगे तथा शरारा के साथ भी कैरी कर सकते हैं।

अगर आपको ब्लाउज के स्टाइलिश डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP