सलवार-सूट देखने में स्टाइलिश और पहनने में बहुत आरामदायक होते हैं। इसमें आपको कई सारे डिजाइंस और अलग-अलग तरह के मटेरियल देखने को मिल जाएंगे। फैंसी लुक की बात करें तो रक्षाबंधन आने वाला है।
रक्षाबंधन के मौके पर प्रिंटेड सलवार-सूट डिजाइन पहनें जा सकते हैं। तो आइये देखते हैं प्रिंटेड सलवार-सूट के लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन सलवार-सूट को स्टाइल करने के आसान टिप्स-
कलीदार प्रिंटेड सूट (Kalidar Printed Suit)
कलीदार में आप पुरानी साड़ी की मदद लेकर अनारकली सूट सिल्वा सकते हैं। इसके लिए आप चुनरी के फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं पुरानी साड़ी में आप जॉर्जेट फैब्रिक को चुन सकते हैं। यह फैब्रिक बेहद लाइट वेट होता है और देखने में काफी फैंसी लुक देने में मदद करता है।
फ्लोरल प्रिंट सलवार-सूट (Floral Print Suit)
फ्लोरल डिजाइन देखने में बेहद फ्रेश लुक देने में मदद करता है। इस तरह के सूट में आप अंगरखा, अनारकली, नायरा कट, आलिया कट डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के फ्लोरल सूट आजकल मार्केट में आपको 1,000 रुपये के अंदर मिल जाएंगे।
HZ Tip: इस तरह के लुक में पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल किया जा सकता है।
बांधनी प्रिंट सलवार-सूट (Bandhani Print Suit)![bandhani printed suit]()
प्रिंटेड में बांधनी प्रिंट को बेहद पसंद किया जाता है। यह जयपुर और गुजरात में आपको सबसे ज्यादा देखने को मिल जाएंगे। वहीं इसमें ऑम्ब्रे शेड्स भी काफी पसंद किए जाते हैं। इसे आप चुनरी या कॉटन फैब्रिक में मार्केट में देख सकते हैं।
HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ में कानों में झुमकी को स्टाइल करें।इसे भी पढ़ें:Banarasi Suits: हरियाली तीज के मौके पर बेस्ट रहेंगे बनारसी सिल्क सलवार-सूट के ये नए डिजाइन, मिलेगा फैंसी लुक
कॉटन प्रिंटेड सूट (Cotton Printed Suit)
बिल्कुल सिंपल लुक को रक्षाबंधन के दिन स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरह के कॉटन प्रिंटेड सलवार-सूट को पहन सकती हैं। इस तरह के सलवार-सूट आप डेली वियर से लेकर ऑफिस वियर तक के लिए कैरी कर सकते हैं।
HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ में आप सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आपको सूट के ये डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: antique fashion, bunaai,libas, ritu kumar,peachmode, vootbuy, myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों