Banarasi Suit For Hariyali Teej 2024: किसी फंक्शन म जाना हो या कोई तीज-त्योहार हो, सलवार-सूट पहनना हम सभी को पसंद होता है। बदलते फैशन के दौर में आजकल सिल्क फैब्रिक को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। वहीं सिल्क सूट आपको काफी ज्यादा फैंसी लुक देने में मदद करते हैं।
बनारसी सिल्क सूट एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहते हैं। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं बनारसी सलवार-सूट के लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन सलवार-सूट को स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स-
कलीदार बनारसी सूट
कलीदार में आपको नायरा कट, आलिया कट, अनारकली स्टाइल जैसे कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। आजकल फ्रंट कट वाले कलीदार सूट भी चलन में है। रेडीमेड में यह सूट आपको 2,000 रुपये में मार्केट में मिलेंगे। इस तर्ज के सूट के साथ में आप एंकल लेंथ पैन्ट्स को स्टाइल करें।
इसे भी पढ़ें:ऑफिस में 15 अगस्त के मौके पर वियर करें ये आउटफिट्स, देखें लेटेस्ट डिजाइंस
लॉन्ग कुर्ती स्टाइल सूट
सूट में मॉडर्न लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह के कुर्ती स्टाइल सलवार-सूट को पहन सकती हैं। इस तरह के सलवार सूट के साथ में आप फैंसी डिजाइन की सलवार को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको जालीदार, लेस वाली, कट वर्क वाली कई सलवार के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें:Hariyali Teej 2024 Leheriya Suit: हरियाली तीज के मौके पर पहनें लहरिया सलवार-सूट के ये डिजाइंस
स्ट्रैट बनारसी सूट
सिंपल डिजाइन सूट आजकल ज्यादा पसंद किए जाने लगे हैं। वहीं इस तरह के बनारसी गोल्डन ववर्क वाले सूट आपको लगभग 1,500 रुपये में मिल जाएंगे। इसमें आपको नेकलाइन में डिजाइन वाले सूट के काफी सारे डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के सूट के साथ में आप चूड़ीदार पजामी पहन सकती हैं।
अगर आपको सूट के ये डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: treevesto,bahuji,itokri,salwar studio,koskii, voot buy,
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों