herzindagi
raai Laxmi talking about her style main

कैसे बनाएं सिंपल व्हाईट शर्ट को स्टाइलिश, राय लक्ष्मी ने दिए ख़ास टिप्स

अपने आपको पजामा लवर बताने वाली राय लक्ष्मी का कहना कि सिम्पल और कम्फर्टेबल रहना ही उनके लिए स्टाइल की सही परिभाषा है।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-08-07, 10:00 IST

तमिल और तेलुगु भाषी फ़िल्मों के बाद ‘अकीरा’ और ‘जूली 2’ जैसी बॉलीवुड फ़िल्मों में दिखाई दीं राय लक्ष्मी अपने स्टाइल और लुक्स के लिए भी काफी फेमस हैं। फैशन की दुनिया में राय लक्ष्मी के लुक्स की खूब तारीफें होती हैं लेकिन, क्या आप जानते हैं कि रियल लाइफ में राय लक्ष्मी बहुत ही सिंपल रहना पसंद करती हैं।

अपने आपको पजामा लवर बताने वाली राय लक्ष्मी का कहना कि सिम्पल और कम्फर्टेबल रहना ही उनके लिए स्टाइल की सही परिभाषा है। हमसे ख़ास बातचीत के दौरान उन्होंने अपने फेवेरेट स्टाइल और डिनर डेट के लिए आइडल लुक के बारे में बात की, आइये जानते हैं-

raai Laxmi talking about her style inside

पजामा लवर हूँ, इसे पहन कर दुनिया घूम सकती हूँ

राय लक्ष्मी कहती हैं कि ज़रूरी नहीं है कि आप हर जगह फुल मेकअप और पूरी तरह बनठन कर जाएं। ट्रेंड्स को फॉलो करें मगर अपने कम्फर्ट का भी पूरा ध्यान रखें। मेरे हिसाब से कम्फर्ट और अपने आपको सिंपल तरीके से पेश करना ही स्टाइल है। मेरे वार्डरॉब में कई तरह के कपड़े हैं लेकिन, मुझे पजामाज़ और पलाज़ो जैसे कम्फर्टेबल आउटफिट बहुत पसंद हैं। मैं पजामा पहन कर पूरी दुनिया घूम सकती हूँ। मुझे डेनिम का ज्यादा शौक नहीं है। (Read More: पुरानी साड़ी में चाहिए नया लुक तो ये फैशन टिप्स जरुर पढ़ें

raai Laxmi talking about her style inside

डिनर के लिए ये है आइडल लुक

जब हमने राय लक्ष्मी से डिनर डेट के लिए आइडल लुक के बार में पूछा तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि डेट पर आपको हमेशा Supesticated ही स्टाइल होना चाहिये। क्लासी लुक हमेशा अच्छा होता है। कलर्स की बात की जाए तो पेस्टल कलर्स बेस्ट होते हैं और इसके अलावा ब्लैक कलर तो हमेशा इन होता है। यह गाउन हो या सिंपल ड्रेस प्लेन ब्लैक ड्रेस हमेशा अच्छी लगती है। (Read More: होंठों पर लाल लिपस्टिक लगा कर दिखना चाहती हों ब्‍यूटीफुल, तो जानें ये रूल्‍स)

raai Laxmi talking about her style inside

सिंपल व्हाइट शर्ट को ऐसे बना सकते हैं स्टाइलिश

राय लक्ष्मी किसी भी आउटफिट को स्टाइलिश बना सकती हैं और इसका सबूत उन्होंने हमसे बातचीत के दौरान भी दिया। लक्ष्मी ने बताया कि कैसे सिंपल व्हाइट शर्ट को आप स्टाइलिश तरीके से कैरी कर सकते हैं। लक्ष्मी ने कहा कि वैसे तो उन्हें डेनिम कुछ ख़ास पसंद नहीं है मगर व्हाइट शर्ट के साथ इसका कॉम्बिनेशन हमेशा अच्छा लगता है। डार्क डेनिम के साथ आप व्हाइट शर्ट कैरी कर सकती हैं, इसके अलावा डेनिम शॉर्ट्स भी अच्छे लगेंगे। साथ में हाई पोनी टेल बहुत अच्छी लगेगी। ऐसेसरीज़ इस्तेमाल न करें और हल्के से लिप बाम के साथ Cheeks पर लाइट पिंक ब्लश और आप तैयार हैं।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।