पूजा हेगड़े से लें एथनिक आउटफिट्स के लिए इंस्पिरेशन

अगर आप भी आने वाले फंक्शन्स के लिए एथनिक आउटफिट्स ढूंढ रही हैं तो पूजा हेगड़े के इन आउटफिट्स से लें फैशन इंस्पिरेशन।

pooja hegde ethnic looks in hindi

मोहनजोदड़ो और राधे-श्याम जैसी बढ़िया फिल्मों में काम कर चुकी पूजा हेगड़े ने कई सारी तेलगु और तमिल फिल्में भी की हैं। पूजा बहुत ही सुंदर हैं और एथनिक लुक में वह और भी ज्यादा सुंदर लगती हैं।

आप भी आने वाले फंक्शन्स के लिए कुछ एथनिक वियर लेने की सोच रही हैं तो आपको पूजा हेगड़े के इन एथनिक आउटफिट्स से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए। आइए देखते हैं पूजा के खूबसुरत एथनिक आउटफिट्स।

फ्रिल साड़ी

red frill saree

आजकल फ्रिल वाली ड्रेसेस काफी फैशन में है और साड़ियां भी फ्रिल डिजाइन में आ रही हैं, ऐसे में अगर आप भी आने वाले फंक्शन में फ्रिल साड़ी(ऐसे कैरी करें रफल साड़ी) कैरी करती हैं तो बहुत ही स्टाइलिश दिखेंगी। पूजा ने ब्लाउज का डिजाइन बिकिनी स्टाइल रखा है लेकिन आप डीप वी नेक या फिर डीप राउंड नेक भी बनवा सकती हैं। यह आप पर खूब जचेगा।

इसे जरूर पढ़ें-Cheap Lehenga Designs : कम दाम वाले लहंगे के इन लेटेस्ट डिजाइन में दिखेंगी गॉर्जियस

हैवी डिजाइन सूट

heavy suit design

अगर आप साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो उसकी जगह हैवी फ्रॉक सूट पहन सकती हैं। आप चाहें तो प्लेन सूट के साथ हैवी दुपट्टा(ऐसे कैरी करें हैवी दुपट्टा) भी कैरी कर सकती हैं। अगर आप अपने को जुड़ा बनकर रखेंगी तो आप पर खूब जचेगा। हैवी सूट के साथ कभी भी नेकलेस या फिर मांगटीका न पहने, बल्कि बस कानों में इयररिंग्स ही कैरी करें।

चिकनकारी मिरर वर्क शरारा

chickenkari sharara

कपड़ों के मामले में हर तरह का डिजाइन फैशन में रहता है और इन्हीं डिजाइन में से एक है चिकनकारी(ऐसे कैरी चिकनकारी साड़ी स्टाइल)। आप आने वाले फंक्शन में अगर इस तरह का चिकनकारी शरारा कैरी करती हैं तो फंक्शन में मौजूद सभी लोग आपको देखते रह जाएंगे। अगर आपके बाल लम्बे हैं तो आप मेसी ब्रेड बना सकती हैं और अगर आपके बाल शॉर्ट हैं तो उन्हें खुला ही रखें। आप चाहें तो बालों को कर्ल भी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-शादियों के लिए ऑनलाइन सेल से खरीदें 1000 रुपये से कम में मिल रहे ये आउटफिट

आपको पूजा का कौन- सा आउटफिट सबसे ज्यादा अच्छा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP