खूबसूरत दिखना किसे अच्छा नहीं लगता। खासतौर पर शादियों के सीजन में महिलाएं सुंदर-सुदंर आउटफिट्स जरूर खरीदती हैं। वैसे जल्द ही वेडिंग सीजन आने वाला है। ऐसे में आप भी इन दिनों तरह-तरह के आउटफिट्स खरीद रही होंगी।
आपका ज्यादा खर्च ना हो इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं 1 हजार रुपये से कम में मिलने वाली कुछ ड्रेस। खास बात यह है कि इन्हें आप घर बैठे-बैठे मंगा सकती हैं। चलिए देखते हैं आउटफिट और जानते हैं कीमत।
1.लाइट पिंक कलर का गाउन
शादी के लिए गाउन पहनना सबसे अच्छे ऑप्शन में से एक है। फोटो में नजर आ रहा पिंक कलर का खूबसूरत गाउन Amazon पर सिर्फ 698 रुपये में मिल रहा है।अगर आप फैशनेबल के साथ-साथ डिसेंट लुक भी लेना चाहती हैं तो भी आपके लिए यह आउफिट परफेक्ट है क्योंकि इसके साथ दुप्पटा भी मिल रहा है। शादी, रिस्पेशन और यहां तक की दिवाली पार्टीज के लिए भी इस तरह के आउटफिट बिल्कुल परफेक्ट हैं।
इसे भी पढ़ेंःCheap Lehenga Designs : कम दाम वाले लहंगे के इन लेटेस्ट डिजाइन में दिखेंगी गॉर्जियस
2. ऐसे लें सिंपल और खूबसूरत लुक
सिंपल और खूबसूरत लुक लेने के लिए आप इस तरह का सूट खरीद सकती हैं। फ्लिपकार्ट पर यह सूट 850 रुपये में मिल रहा है और वास्तव में इसआउटफिट की कीमत 2599 है।
3. कोटी वाली लांग ड्रेस
शादी, पार्टी के साथ-साथ शादी के दौरान होने वाले तमाम रीति रिवाजों के लिए आप कोटी स्टाइल में बनी ड्रेस खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर यह ड्रेस सिर्फ 531 रुपये में मिल रही है। जबकि वास्तव में इस ड्रेस की कीमत कुल 1499 रुपये है।
4. खरीदें अनारकली सूट
आम महिलाओं से लेकर बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस तक अनारकली सूट में नजर आ जाएंगी। फ्लिपकार्ट और अमेजन पर यह आउटफिट 1000 रुपये के अंदर मिलरहा है। एम्ब्रोडरी बॉर्डर वाले डिजाइन के साथ बना यह अनारकली सूट काफी अच्छा लग रहा है।
इसे भी पढ़ेंःWoolen Kurtis: 500 रुपये में खरीदें ये सभी वुलेन कुर्तियां, दिखेंगी खूबसूरत और ट्रेडिशनल
आपको ये आउटफिट्स कैसे लगे यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। साथ ही अगर आप किसी और तरह की ड्रेस खरीदना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Amazon, Flipkart
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों