अनारकली सूट के लेटेस्ट डिजाइन जिन्हें आप त्योहारों में कर सकती हैं कैरी

अगर आप भी इस बात को लेकर परेशान हैं कि आने वाले त्योहारों में क्या पहने, तो इस लेख को जरूर पढ़ें। हम आपको बताने वाले हैं अनारकली सूट के लेटेस्ट डिजाइन्स के बारे में।

anarkali suit designs

दिवाली और भाई दूज जैसे त्योहारों में महिलाएं ट्रेडिशनल ऑउटफिट पहनना ही पसंद करती हैं। कुछ सूट पहनती हैं तो कुछ साड़ी और कुछ तो इंडो वेस्टर्न ड्रेस भी पहनती हैं। आजकल के डिजाइन के सूट मार्केट में उपलब्ध हैं लेकिन आज हम आपको अनारकली सूट के नए डिजाइन्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप किसी भी त्योहार में कैरी कर सकती हैं। यह सूट आप पर खूब जचेंगे।

अंगरखा स्टाइल

angrakha style

आजकल अंगरखा डिजाइन बहुत ज्यादा चलन में है। लड़कियां इस तरह की कुर्तियां और सूट पहनना बहुत ज्यादा पसंद करर ही हैं। आप भी इसी तरह के सुंदर से सूट को आने वाले त्योहारों में पहन सकती हैं। इस स्टाइल के सूट आपको कई अलग अलग कपड़ें और डिजाइन में मिल जाएंगे। तो इस बार त्योहारों में गुजराती स्टाइल अंगरखा अनारकली सूट को अपने वॉडरोब में जरूर शामिल करें।

पैनलड स्टाइल

panel style suit

इस स्टाइल के सूट दिखने में तो बहुत सुंदर लगते है लेकिन पहनने के बाद हमारी खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं। आप भी इसी तरह का अनारकली सूट आने वाले त्योहारों में पहनन सकती हैं। पैनल सूट या कुर्ती के आपको कई डिजाइन मिल जायेंगे, जैसे सिंगल पैनल या लेयर वाली पैनल कुर्ती।(ऑफिस के लिए कुर्तियां) आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी डिजाइन कैरी कर सकती हैं और हैवी वर्क वाला सूट भी ले सकती हैं।

सिम्पल अनारकली सूट

simple anarkali suits

आजकल लड़कियां सिम्पल सूट को ज्यादा तवज्जो दी रही हैं क्योंकि आप जितने सिम्पल लगते हैं उतने ही ज्यादा प्यारे लगते हैं। आप किसी भी डिजाइन का सिम्पल अनारकली सूट ले सकती हैं और उसके साथ हैवी इयररिंग्स कैरीकर सकती हैं। आप अपनी पसंद के हिसाब से सूट को कैसा भी सिल्वा सकती हैं जैसे- फूल स्लीव, बैक डीप नैक या प्लाजो स्टाइल।

इन बातों का रखें ध्यान

आप चाहे कोई से भी सूट लें, इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपका सूट हैवी वर्क वाला है तो मेकअप हल्का रखें।सिम्पल सूट के साथ आप हैवी इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं जो आपके लुक को बैलेंस करेगा।

इसे जरूर पढ़ें-ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ खूब जचेंगे कुंदन झुमके के ये डिजाइन

हम इसी तरह फैशन से जुड़े लेख आपके लिए लाते रहेंगे।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP