Pooja Gor Birthday: 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' फेम एक्ट्रेस पूजा गौर के ये समर लुक्स आप भी देखिए

'मन की आवाज' प्रतिज्ञा फेम पूजा गौर के ये स्टाइलिश समर लुक्स आप भी देखिए

pooja gor glamorous main

टीवी एक्ट्रेस पूजा गौर का शो 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' अपने समय के सबसे कामयाब शोज में गिना जाता है। स्टार प्लस पर आने वाला यह शो इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर था। इस शो में जब पूरा गौर ने काम की शुरुआत की थी, तब वह सिर्फ 18 साल की थीं। इस समय में पूजा गौर इंडस्ट्री में नई थीं, लेकिन उन्होंने जिस कॉन्फिडेंस के साथ इस शो में अपना किरदार निभाया, उसने उन्हें घर-घर में पॉपुलर बना दिया। दिलचस्प बात ये है कि लॉकडाउन के दौरान पूजा गौर का यह शो टीवी पर फिर से प्रसारित हुआ। अपने इस शो को लेकर पूजा ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'तब मैं अपनी हिंदी सुधारने पर काम कर रही थी। इस शो ने मुझे एक कलाकार के तौर पर बेहतर बनाया। इससे पहले मैं बहुत इंपेशेंट थी और बिना सोचे समझे कुछ भी बोल देती थी।' इस शो के दौरान पूजा लगातार 18-20 घंटे काम किया करती थीं, लेकिन इसके लिए उन्हें किसी से शिकायत नहीं है। आज भी पूजा के इस पॉपुलर शो की तारीफ की जाती है। 1 जून को पूजा अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं। इस मौके पर आइए देखते हैं उनके 5 स्टाइलिश समर लुक्स, जिनसे आप ले सकती हैं इंस्पिरेशन-

व्हाइट मिड लेंथ ड्रेस

pooja gor fashion style

गर्मियों में व्हाइट कलर काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, क्योंकि यह रंग ठंडक का अहसास कराता है। अगर आपको यह कलर पसंद है तो पूजा गौर के इस व्हाइट मिड लेंथ टॉप वाले लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां उन्होंने व्हाइट टॉप के साथ कलरफुल स्टोल लिया हुआ है, जो उनकी ड्रेस में परफेक्ट कंट्रास्ट क्रिएट कर रहा है।

इसे जरूर पढ़ें: करिश्मा कपूर की कुछ अनदेखी तस्वीरें और वीडियो देखिए

एसिमेट्रिकल ड्रेस के साथ पिंक स्टोल

pooja gor actress

गर्मियों में कॉटन फैब्रिक हर महिला को भाते हैं। अगर आप वाइब्रेट कलर वाले कॉटन ड्रेसेस पहनना चाहती हैं तो पूजा गौर के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां पूजा ने ब्लू कलर का प्रिंटेड एसिमेट्रिकल टॉप पहना है और उसके साथ उन्होंने पिंक कलर के स्टोल की पेयरिंग की है। इस लुक के साथ उनके व्हाइट स्नीकर्स और खुले बाल उनके लुक को और भी ज्यादा इंप्रेसिव बना रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें:करिश्मा के लिए यह लुक्स वेडिंग के लिए हैं एकदम परफेक्ट, लें जरा इंस्पिरेशन

डेनिम शर्ट के साथ डिस्ट्रेस्ड जींस

डेनिम ड्रेसेस हमेशा ही बहुत स्मार्ट लुक देते हैं। अगर आपको डेनिम पहनना पसंद है तो पूजा गौर की तरह डेनिम शर्ट और डिस्ट्रेस्ड जींस वाला लुक ट्राई कर सकती हैं। जींस को पूजा ने नीचे से फोल्ड कर रखा है। इस ड्रेस के साथ पूजा का नेचुरल लुक और उनके खुले बाल काफी आकर्षक लग रहे हैं। समर्स के लिए यह कैजुअल लुक काफी इंट्रस्टिंग लगेगा।

फ्रिल वाला व्हाइट लहंगा

pooja gor white lehenga

अगर आप समर्स में किसी शादी या पार्टी में शामिल होने वाली हैं और अपने लुक को स्टनिंग बनाना चाहती हैं तो पूजा गौर का यह लुक आपको यकीनन दिलचस्प लगेगा। यहां उन्होंने एंब्रॉएड्री वाले ब्लाउज के साथ फ्रिल वाला लहंगा पहना है। गोल्डन बेल्ट के साथ उनका शियर दुपट्टा उनके इस लुक को बेहद खूबसूरत बना रहा है।

व्हाइट टॉप के साथ डेनिम जींस

अगर आप इस मौसम में सुपर कूल रहना चाहती हैं तो पूजा गौर के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां पूजा ने सिंपल व्हाइट टॉप के साथ जींस की पेयरिंग की है। दोस्तों से मिलने-जुलने या आउटिंग के लिए यह लुक पूरी तरह से परफेक्ट है।

अगर आपको यह खबर अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। फैशन से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP