टीवी एक्ट्रेस पूजा गौर का शो 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' अपने समय के सबसे कामयाब शोज में गिना जाता है। स्टार प्लस पर आने वाला यह शो इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर था। इस शो में जब पूरा गौर ने काम की शुरुआत की थी, तब वह सिर्फ 18 साल की थीं। इस समय में पूजा गौर इंडस्ट्री में नई थीं, लेकिन उन्होंने जिस कॉन्फिडेंस के साथ इस शो में अपना किरदार निभाया, उसने उन्हें घर-घर में पॉपुलर बना दिया। दिलचस्प बात ये है कि लॉकडाउन के दौरान पूजा गौर का यह शो टीवी पर फिर से प्रसारित हुआ। अपने इस शो को लेकर पूजा ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'तब मैं अपनी हिंदी सुधारने पर काम कर रही थी। इस शो ने मुझे एक कलाकार के तौर पर बेहतर बनाया। इससे पहले मैं बहुत इंपेशेंट थी और बिना सोचे समझे कुछ भी बोल देती थी।' इस शो के दौरान पूजा लगातार 18-20 घंटे काम किया करती थीं, लेकिन इसके लिए उन्हें किसी से शिकायत नहीं है। आज भी पूजा के इस पॉपुलर शो की तारीफ की जाती है। 1 जून को पूजा अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं। इस मौके पर आइए देखते हैं उनके 5 स्टाइलिश समर लुक्स, जिनसे आप ले सकती हैं इंस्पिरेशन-
गर्मियों में व्हाइट कलर काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, क्योंकि यह रंग ठंडक का अहसास कराता है। अगर आपको यह कलर पसंद है तो पूजा गौर के इस व्हाइट मिड लेंथ टॉप वाले लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां उन्होंने व्हाइट टॉप के साथ कलरफुल स्टोल लिया हुआ है, जो उनकी ड्रेस में परफेक्ट कंट्रास्ट क्रिएट कर रहा है।
इसे जरूर पढ़ें: करिश्मा कपूर की कुछ अनदेखी तस्वीरें और वीडियो देखिए
गर्मियों में कॉटन फैब्रिक हर महिला को भाते हैं। अगर आप वाइब्रेट कलर वाले कॉटन ड्रेसेस पहनना चाहती हैं तो पूजा गौर के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां पूजा ने ब्लू कलर का प्रिंटेड एसिमेट्रिकल टॉप पहना है और उसके साथ उन्होंने पिंक कलर के स्टोल की पेयरिंग की है। इस लुक के साथ उनके व्हाइट स्नीकर्स और खुले बाल उनके लुक को और भी ज्यादा इंप्रेसिव बना रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: करिश्मा के लिए यह लुक्स वेडिंग के लिए हैं एकदम परफेक्ट, लें जरा इंस्पिरेशन
View this post on Instagram
डेनिम ड्रेसेस हमेशा ही बहुत स्मार्ट लुक देते हैं। अगर आपको डेनिम पहनना पसंद है तो पूजा गौर की तरह डेनिम शर्ट और डिस्ट्रेस्ड जींस वाला लुक ट्राई कर सकती हैं। जींस को पूजा ने नीचे से फोल्ड कर रखा है। इस ड्रेस के साथ पूजा का नेचुरल लुक और उनके खुले बाल काफी आकर्षक लग रहे हैं। समर्स के लिए यह कैजुअल लुक काफी इंट्रस्टिंग लगेगा।
अगर आप समर्स में किसी शादी या पार्टी में शामिल होने वाली हैं और अपने लुक को स्टनिंग बनाना चाहती हैं तो पूजा गौर का यह लुक आपको यकीनन दिलचस्प लगेगा। यहां उन्होंने एंब्रॉएड्री वाले ब्लाउज के साथ फ्रिल वाला लहंगा पहना है। गोल्डन बेल्ट के साथ उनका शियर दुपट्टा उनके इस लुक को बेहद खूबसूरत बना रहा है।
View this post on Instagram
अगर आप इस मौसम में सुपर कूल रहना चाहती हैं तो पूजा गौर के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां पूजा ने सिंपल व्हाइट टॉप के साथ जींस की पेयरिंग की है। दोस्तों से मिलने-जुलने या आउटिंग के लिए यह लुक पूरी तरह से परफेक्ट है।
अगर आपको यह खबर अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। फैशन से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।