herzindagi
plain suit designs

Plain To Simple Suit: इन प्लेन से दिखने वाले सलवार-सूट की मदद से आपको मिलेगा परफेक्ट पार्टी लुक

किसी भी तरह के कपड़े खरीदते समय आपको फैब्रिक के लिए हमेशा पतला और स्किन फ्रेंडली फैब्रिक को ही चुनना चाहिए। इसे स्टाइल करने के लिए अपनी बॉडी शेप को जरूर समझ लें।
Editorial
Updated:- 2024-11-15, 09:08 IST

सलवार-सूट देखने में स्टाइलिश और पहनने में बहुत आरामदायक होते हैं। इसमें आपको कई सारे डिजाइंस और अलग-अलग तरह के मटेरियल देखने को मिल जाएंगे। 

प्रिंटेड सलवार-सूट डिजाइन पहनें जा सकते हैं। तो आइये देखते हैं प्रिंटेड सलवार-सूट के लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन सलवार-सूट को स्टाइल करने के आसान टिप्स- 

कलीदार प्रिंटेड सूट (Kalidar Printed Suit)

kalidar printed suits

कलीदार में आप पुरानी साड़ी की मदद लेकर अनारकली सूट सिल्वा सकते हैं। इसके लिए आप चुनरी के फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं पुरानी साड़ी में आप जॉर्जेट फैब्रिक को चुन सकते हैं। यह फैब्रिक बेहद लाइट वेट होता है और देखने में काफी फैंसी लुक देने में मदद करता है।

फ्लोरल प्रिंट सलवार-सूट (Floral Print Suit)

floral suit design

फ्लोरल डिजाइन देखने में बेहद फ्रेश लुक देने में मदद करता है। इस तरह के सूट में आप अंगरखा, अनारकली, नायरा कट, आलिया कट डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के फ्लोरल सूट आजकल मार्केट में आपको 1,000 रुपये के अंदर मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरह के लुक में पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल किया जा सकता है।

 इसे भी पढ़ें: Hariyali Teej 2024 Leheriya Suit: हरियाली तीज के मौके पर पहनें लहरिया सलवार-सूट के ये डिजाइं

बांधनी प्रिंट सलवार-सूट (Bandhani Print Suit)bandhani printed suit

प्रिंटेड में बांधनी प्रिंट को बेहद पसंद किया जाता है। यह जयपुर और गुजरात में आपको सबसे ज्यादा देखने को मिल जाएंगे। वहीं इसमें ऑम्ब्रे शेड्स भी काफी पसंद किए जाते हैं। इसे आप चुनरी या कॉटन फैब्रिक में मार्केट में देख सकते हैं।

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ में कानों में झुमकी को स्टाइल करें।

  इसे भी पढ़ें: Banarasi Suits: हरियाली तीज के मौके पर बेस्ट रहेंगे बनारसी सिल्क सलवार-सूट के ये नए डिजाइन, मिलेगा फैंसी लुक

कॉटन प्रिंटेड सूट (Cotton Printed Suit)

cotton printed suit

बिल्कुल सिंपल लुक को रक्षाबंधन के दिन स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरह के कॉटन प्रिंटेड सलवार-सूट को पहन सकती हैं। इस तरह के सलवार-सूट आप डेली वियर से लेकर ऑफिस वियर तक के लिए कैरी कर सकते हैं। 

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ में आप सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

printed jaipuri suits

अगर आपको सूट के ये डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: antique fashion, bunaai,libas, ritu kumar,peachmode, vootbuy, myntra

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।