ये तस्‍वीरें बताती हैं कि बिकिनी में कितनी सेक्‍सी लगती हैं दिशा पटानी

दिशा पटानी ने हाल ही में इंस्‍टाग्राम पर अपनी एक हॉट तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने व्हाइट कलर की बिकिनी पहनी हुई थी। आइए उनकी कुछ ऐसी ही तस्‍वीरें देखते हैं।

  • Pooja Sinha
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-04-16, 16:03 IST
disha patani hot look main

बॉलीवुड की एक्‍ट्रेस क्‍यूट दिशा पटानी ने अपनी मुस्‍कुराहट और आकर्षण से सभी का दिल जीत लिया है। आज वह लड़कों की ही नहीं लड़कियों के दिल की धड़कन बन गई है। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दिशा पटानी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक हॉट तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने व्हाइट कलर की बिकिनी पहनी हुई थी। बागी-2 की एक्‍ट्रेस इंस्‍टाग्राम प्रोफाइल फोटो को देखकर लग रहा है कि उन्‍हें बीच से विशेष लगाव है। ना केवल इन तस्‍वीरों में वह बेहद हॉट लग रही हैं बल्कि खूबसूरत भी लग रही हैं। इन तस्‍वीरों को देखकर पता चलता है कि दिशा जानती हैं कि बीच लाइफ को सही तरीके से कैसे जीना है। आइए उनकी कुछ ऐसी ही तस्‍वीरें देखते हैं जिसमें वह बिकिनी में सेक्‍सी लग रही हैं।

सेक्‍सी बिकिनी में दिशा पटानी
disha patani hot look in

इसमें दिशा पटानी का सेक्‍सी फिगर दिखाई दे रहा है। इससे पता लगता है कि वह परफेक्‍ट बॉडी पाने के लिए कितनी मेहनत करती हैं। इस कॉस्‍टयूम में दिशा बहुत ही सेक्‍सी लग रही है। श्रीलंका की धूप में इस बिकिनी में दिशा पटानी किलर की तरह दिख रही हैं। दिशा पाटणी इस किलर बिकिनी तस्वीर दुनिया को एक सपने दिखाने वाले देश में ले जा रही है। इस फ्रेम में वह बहुत ही सुंदर और हॉट लग रही है। इस तस्‍वीर को उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर कैप्‍शन के साथ शेयर किया है, “Take me to the sea❤️

ब्‍लैक बिकिनी में दिशा
disha patani hot look in

दिशा पटानी इस सेक्‍सी ब्‍लैक बिकिनी में बेहद ही हॉट लग रही हैं। इसमें उसकी बैक बहुत ही सेक्‍सी दिख रही है, यहां पर दिशा एक मोहिनी की तरह लग रही है। उनकी खूबसूरत उपस्थिति ने इस जगह को दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह बना दिया है। इस तस्‍वीर को देखकर किसी को भी उनकी फिगर और खूबसूरती से जलन हो सकती हैं।

सूर्य की तरह चमकती यलो बिकिनी
disha patani hot look in

यलो कलर की बिकिनी में दिशा सूर्य की तरह चमक रही हैं। दिशा पाटणी की ये बिकिनी तस्वीर उसके इंस्टाग्राम हैंडल पर सबसे आरामदायक दृश्य है। खूबसूरत बागी-2 की एक्‍ट्रेस इस बिकनी में बेहद ही सेक्‍सी लग रही हैं। दिशा पटानी इस बर्निंग सेक्‍सी बिकिनी तस्‍वीर में आग की तरह लग रही है। इस बिकिनी में खूबसूरत दिखने वाली लड़की कई दिलों को घायल कर चुकी है।

व्हाइट बिकिनी में सेक्‍सी दिशा
disha patani hot look in

अगर एक लड़की व्हाइट को रेड कलर बना दें तो वह दिशा पटानी के अलावा कोई और हो ही नहीं सकती हैं। इस तस्‍वीर में दिशा किसी मोहिनी की तरह सॉफ्ट लुक में लग रही हैं। उनकी बॉडी को देखकर किसी को भी जलन हो सकती हैं लेकिन साथ ही खुद को फिट रखने की प्रेरणा भी मिलती है। इसके अलावा उनकी किलर स्‍माइल किसी के भी दिल को घायल कर सकती हैं। दिशा पटानी इस इस हॉट लुक में बेहद सेक्‍सी दिख रही है।
आपको इनमें से दिशा पटानी का कौन सा लुक पसंद आया?

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP