herzindagi
heavy lehenga

सिंपल लहंगे को हैवी लुक देने के लिए लगाएं ये गोटा, देखें डिजाइंस

लहंगा सिंपल है तो इसे हैवी लुक देने के लिए आप गोटा लगा सकती हैं। इसके भी काफी अच्छे डिजाइन मार्केट में मिलते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-03-01, 19:01 IST

शादी का सीजन हो या फिर कोई खास ओकेजन लहंगा पहनना हर किसी को पसंद होता है। इसलिए हम बाजार से जाकर अलग-अलग डिजाइन के लहंगे खरीदते हैं ताकि हम सबसे अलग और खूबसूरत दिख सके। कई बार ऐसा होता है कि हमें कुछ हैवी लहंगा पसंद आता है लेकिन महंगा होने की वजह से हम उसे नहीं ले पाते हैं। ऐसे में आप सिंपल लहंगे में गोटा लगाकर उसे हैवी लुक दे सकती हैं। चलिए बताते हैं किस तरह के गोटे का इस्तेमाल आप लहंगे पर कर सकती हैं।

जरी वर्क गोटा

zari work gotta

अगर आपका लहंगा डार्क कलर का है और साटन या टिश्यू सिल्क कपड़े में है तो उसके लिए आप इस गोटे को लगा सकती हैं। इसमें आपको छोटे-छोटे डिजाइन का वर्क मिलेगा। जिसे जरी वर्क करके नेट के फैब्रिक पर तैयार किया गया है। आप चाहें तो इसमें मोटी पट्टी का गोटा ले सकती हैं या पतली पट्टी का गोटा भी खरीद सकती हैं। दोनों ही आपके लहंगे पर अच्छे लगेंगे। इन्हें आप पूरे लहंगे पर लगाएं और चाहें तो इसे चुन्नी पर भी इस्तेमाल करें। इससे लहंगे का लुक और अच्छा आएगा। इस तरह की लेस आपको मार्केट में 50 से 100 रुपये मीटर मिल जाएगी। लहंगे के लिए आपको 10 से 15 मीट गोटा चाहिए होगा।

मिरर बीड्स वर्क गोटा

Mirror beads work gota

अगर आपका लहंगा सिल्क कपड़े का है तो इसके लिए आप इस तरह के गोटे का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें आपको बीड्स के साथ-साथ मिरर वर्क मिलेगा। जिससे लहंगा हैवी लगेगा। इसमें आप चौड़ा बॉर्डर ही खरीदें ताकि लहंगे में ग्रेस आ सके। इसमें आप कलर अलग-अलग तरह के खरीद सकती हैं और लहंगे के कॉन्ट्रास्ट के हिसाब से इसे तैयार कर सकती हैं। इस तरह की लेस आपको मार्केट में 100 से 200 रुपये में मिल जाएगी। (मल्टी कलर लहंगा)

इसे भी पढ़ें: Engagement lehenga Design: सगाई स्पेशल लहंगा डिजाइन से लगाएं अपनी खूबसूरती में चार चांद, ऐसे करें स्टाइल

कट वर्क गोटा

Cut work gota

आजकल कट वर्क काफी चल रहा है। लहंगे में इस वर्क को काफी ज्यादा देखा जा रहा है। आप भी ऐसे वर्क को ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस गोटे को लहंगे के चारों तरफ लगाना है। आप इसमें पतले गोटे का इस्तेमाल करके ब्लाउज की बाजू में भी लगा सकती हैं ताकि लहंगा अच्छा लगे। इससे भी लहंगा हैवी लगने लगता है। इसे मार्केट से आप 50 से 100 रुपये मीटर खरीद सकती हैं। (फ्लोरल लहंगा)

इसे भी पढ़ें: Bridal Wear : शादी के हर फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं ये लहंगे, दिखेंगी अप्सरा

इन लेस का करें इस्तेमाल और लहंगे को दें हैवी टच। आप चाहें तो इससे दुपट्टे और ब्लाउज का ग्रेस भी बढ़ा सकती हैं और लुक को खूबसूरत बना सकती हैं।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Amazon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।