herzindagi
peplum top for plus size women

प्लस साइज महिलाएं भी पहन सकती हैं पेपलम टॉप, यहां से लें स्टाइलिंग आईडियाज

अगर आप प्लस साइज हैं और आप पेपलम टॉप पहनना चाहती हैं, तो इस लेख को पढ़कर कुछ आईडियाज ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-10-07, 12:34 IST

प्‍लस साइज या फिर कहें तो थोड़ी सी हेल्दी महिलाओं को अधिकतर अपने स्टाइलिंग को लेकर कंफ्यूज रहती हैं। ज्यादातर प्लस साइज महिलाएं ऐसे कपड़े पहनना पसंद करती हैं, जिसमें उनका फैट न नजर आए। कभी-कभी वह अपने बेली फैट के कारण बहुत से आउटफिट पहन नहीं पाती हैं, क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि अगर वो ये आउटफिट पहनेंगी, तो उनके बैली फैट के कारण उनका पूरा लुक खराब हो सकता है।

ऐसे ही स्टाइलिश आउटफिट्स में पेपलम टॉप आता है। पेपलम टॉप देखने में बहुत खूबसूरत और क्लासी लगता है। जिसकी वजह से ज्यादातर महिलाएं इसे पहनना पसंद करती हैं, लेकिन थोड़ी सी हेल्‍दी या प्‍लस साइज महिलाएं इसे पहन नहीं पाती हैं, क्यों कि वह अपने फैट को लेकर परेशान रहती हैं। पेपलम टॉप एक ऐसा आउटफिट है, जिसे किसी भी साइज की महिला आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसको पहनने से न केवल आप क्लासी लगती हैं, बल्कि आपके रेगुलर लुक में भी चार चांद लग जाते हैं। ऐसे में अगर आप प्‍लस साइज हैं, और आप पेपलम टॉप पहनना चाहती हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है। आज हम आपको बताएंगे कुछ स्टाइलिश आइडिया जिसे अपना कर आप आसानी से पेपलम टॉप को स्टाइल कर सकती हैं।

हाई वेस्ट जींस या बॉटम के साथ करें कैरी

highwaste jeans ke sath krein style

अगर आप प्‍लस साइज हैं, और आप पेपलम टॉप पहनना चाहती हैं, तो आप इसे हाई वेस्ट जींस या किसी भी हाई वेस्ट बॉटम के साथ पहन सकती है। ये देखने में बहुत खूबसूरत और क्लासी लुक देते हैं। आप इसे हाई वेस्‍ट जैगिस के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Plus Size : कपड़े खरीदते समय प्लस साइज महिलाएं रखें इन बातों का ख्याल, जानें

पेंसिल स्कर्ट के साथ करें स्‍टाइल

pencil skirt ke sath style krein

पेपलम टॉप के साथ पेंसिल स्कर्ट पहनना एक बेस्‍ट ऑप्‍शन है। यकीन मानिये अगर आप इसे इस तरह से पहनेंगी तो आप काफी यूनिक और एलीगेंट लगेंगी। इसके साथ आप कोशिश करें कि डार्क कलर की स्कर्ट को स्टाइल करें इससे आपके लुक में निखार आएगा।

इसे जरूर पढ़ें- प्लस साइज वुमन फुटवियर स्टाइल करते समय इन टिप्स को करें फॉलो

स्लीवलेस टॉप पहने

sleeveless top phene

ज्यादातर प्लस साइज महिलाएं स्लीवलेस कपड़े पहनने से हिचकती हैं। उनके ऐसा लगता है कि अगर वह यह स्लीवलेस कपड़े पहनेंगी तो उनकी बाजू मोटे लगेंगे, जिसकी वजह से उनका लुक खराब लगेगा, लेकिन क्‍या आपको पता है कि अगर आपका वेट ज्यादा है, तब भी आप आसानी से स्लीवलेस पेप्लम टॉप पहन सकती हैं। साथ ही आप इसमें बेहद प्‍यारी लगेंगी। बस ध्‍यान रहे कि आप इसे कैरी करने के साथ-साथ कॉन्फिडेंस भी रहें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-(@Freepik and Google)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।