Plus Size : कपड़े खरीदते समय प्लस साइज महिलाएं रखें इन बातों का ख्याल, जानें

Plus Size Women Fashion Tips : हमेशा आपको अपनी बॉडी शेप के हिसाब से ही कपड़ों को खरीदना और पहनना चाहिए। 

plus size fashion

(How To Buy Clothes For Plus Size Women) प्लस साइज बॉडी का होना कोई शर्म की बात नहीं होती है बल्कि आपको अपनी बॉडी के कर्व्स को बेहद खूबसूरती से फ्लॉन्ट करना चाहिए।

लेकिन अगर आप प्लस साइज हैं और अपनी बॉडी शेप के हिसाब से अपने कपड़ों को नहीं खरीद रही हैं तो ये आपका पूरा लुक खराब कर सकता है। साथ ही आपको भद्दा दिखा सकता है।

इसलिए आज हम आपको देंगे कुछ ऐसी टिप्स जिन्हें फॉलो कर आप आरामदायक और स्टाइलिश कपड़ों को खरीद कर बेहद एलिगेंट दिख सकती हैं।

ऐसे मटिरीअल को ही खरीदें (Buy Soft Material)

buy loose clothes

प्लस साइज वाली महिलाओं की स्किन बेहद सेंसिटिव और लचीली होती हैं इसलिए कोशिश करें कि आप सॉफ्ट मटिरीअल को ही प्रेफर करें। ऐसा करने से आप स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी महसूस करेंगी। साथ ही आपको कपड़ों से होने वाली स्किन में खुजली जैसी समस्याओं का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें :प्लस साइज वुमन फुटवियर स्टाइल करते समय इन टिप्स को करें फॉलो

इस तरह की खरीदें टी-शर्ट (Style T-Shirt)

buy soft material

अगर आप प्लस साइज हैं तो आप लूस या ओवरसाइज टी-शर्ट को स्ट्रैट या बेल बॉटम पैन्ट्स के साथ ट्राई कर सकती हैं। इस तरीके का स्टाइल देखने में बेहद कूल दिखाई देगा। साथ ही आप इस तरह का लुक कासुअल वियर में पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :प्लस साइज वुमन के लुक को एन्हॉन्स करती हैं यह एक्सेसरीज

छोटे प्रिंट्स या पैटर्न डिजाइन को ही खरीदें (Wear Small Prints And Patterns)

small prints

आपको बता दें जितना बड़ा पैटर्न या प्रिंट डिजाइन आप पहनेंगी उतना ही आपका शरीर फैला हुआ दिखाई देगा। दरअसल ये सारा देखने का तरीका होता है। इसलिए कोशिश करें कि आप छोटे और बारीक प्रिंट या पैटर्न के डिजाइन वाले ही कपड़े खरीदें।

कोशिश करें कि अगली बार जब आप शॉपिंग के लिए जाएं तो इन प्लस साइज टिप्स को ध्यान में जरूर रखें।

इसी के साथ अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर करना न भूलें और ऐसे कई अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंदगी को।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP