इन दिनों महिलाएं हाई वेस्ट लुक को काफी पसंद कर रही हैं और यही कारण है कि अब हाई वेस्ट जींस के अलावा हाई वेस्ट पैंट्स भी काफी चलन में हैं। इस तरह के बॉटम वियर की खासियत यह होती है कि यह आपके लेग्स को थोड़ा लंबा और स्लिम लुक प्रदान करती हैं, जिससे आप अपने स्टाइल को बेहद आसानी से फ्लॉन्ट कर पाती हैं।
वैसे इस बात में कोई दोराय नहीं है कि हाई वेस्ट पैंट एक बेहद ही स्टाइलिश बॉटम वियर है, जो आपके लुक को और भी ज्यादा स्टनिंग दिखाता है। लेकिन ऐसा केवल तभी संभव है, जब आप इसे सही तरह से कैरी करें। जी हां, इसे पहनते समय अक्सर महिलाएं कुछ गलतियां कर बैठती हैं, जिससे उनका पूरा लुक बिगड़ जाता है। आपसे कोई फैशन मिसटेक ना हो, इसलिए आज इस लेख में हम आपको हाई वेस्ट पैंट को स्टाइल करने के कुछ अमेजिंग टिप्स आपके साथ शेयर कर रहे हैं-
फिटिंग पर करें फोकस
जब हाई वेस्ट पैंट को स्टाइल करने की बात होती है, तो यह सबसे जरूरी टिप है, जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। आप यह सुनिश्चित करें कि आपकी पैंट बहुत अधिक टाइट या लूज ना हो। जहां टाइट फिटिंग पैंट्स पहनने से आप बेहद अनकंफर्टेबल महसूस करेंगी, वहीं लूज या बैगी पैंट्स आपको अधिक बल्की दिखाएंगी। इसलिए, आप हमेशा फिटेड पैंट्स ही पहनें।
इसे जरूर पढ़ें- वेडिंग ड्रेसेस के साथ कैरी करें ये जैकेट्स, दिखेंगी स्टाइलिश
टॉप में चुनें शॉर्ट्स लुक
अगर आप हाई वेस्ट पैंट पहन रही हैं तो कोशिश करें कि आप इसे कुछ इस तरह स्टाइल करें कि आप अपनी कमर को बेहद अच्छी तरह फ्लॉन्ट कर पाएं। अपर वियर में थोड़े शॉर्ट्स आउटफिट जैसे क्रॉप टॉप आदि हाई वेस्ट पैंट के साथ बेहद अच्छे लगते हैं। अगर आप हाई वेस्ट पैंट के साथ लॉन्ग और वाइड क्लॉथ्स पहनेंगी तो फिर आप अपने लेग्स में स्लिम लुक क्रिएट नहीं कर पाएंगी। इसलिए, आप टॉप से टी-शर्ट ऐसी चुनें, जो आपके हिप्स से ठीक ऊपर हों।
करें लेयरिंग
यह भी एक तरीका है हाई वेस्ट पैंट को स्टाइल करने का। अगर आप हाई वेस्ट पैंट के साथ क्रॉप टॉप पहनकर खुद को कंफर्टेबल महसूस नहीं कर रही हैं या फिर आप मौसम के मिजाज को देखते हुए लेयरिंग करना चाहती हैं तो ऐसे में आप क्रॉप टॉप विद हाई वेस्ट पैंट के साथ जैकेट्स आदि को स्टाइल कर सकती हैं। यह आपके लुक को और भी ज्यादा स्टनिंग बनाएगा।
नॉटेड लुक
जरूरी नहीं है कि हर बार शॉर्ट अपरवियर को ही हाई वेस्ट पैंट के साथ स्टाइल किया जाए। अगर आप चाहें तो इसके साथ ओवरसाइज्ड टी-शर्ट भी टीमअप कर सकती हैं। हालांकि, अगर आप ओवरसाइज़्ड टी-शर्ट पहनना चाहती हैं, तो इसे ऐसे ही सिंपल तरीके से पहनने की जगह आप कमर पर एक गाँठ बांध लें। यह नॉटेड लुक आपके स्टाइल में एक्स फैक्टर एड करेगा और आपकी ओवरसाइज्ड टी-शर्ट को एक स्टाइलिश लुक देगा।
इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में अपनी साड़ी के संग कैरी करें ये विंटर ड्रेसेस
करें टक इन
हाई वेस्ट पैंट को पहनते समय यह छोटा सा स्टाइलिंग टिप यकीनन आपके पूरे लुक को बदल देगा। अगर आप हाई वेस्ट पैंट को किसी लॉन्ग शर्ट या टी-शर्ट के साथ पहन रही हैं तो हमेशा इस बात का ख्याल रखें कि आप इसे पैंट में टक इन करें। आप चाहें तो अपने लुक को और भी अधिक खास बनाने के लिए इसके साथ बेल्ट लगा सकती हैं। इस तरह से हाई वेस्ट पैंट को स्टाइल करने से यह आपको अधिक एलीगेंट लुक देगा।
Recommended Video
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों