सावन में हरे रंग की साड़ी के साथ पहनें ये पर्ल इयररिंग्स, दिखेंगी खूबसूरत

पर्ल इयररिंग्स साड़ी, सूट या फिर वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ भी खूब जचते हैं। हरे रंग के साड़ी के साथ आप पर्ल इयररिंग्स के कई पैटर्न ट्राई कर सकती हैं। खासकर, पर्ल झुमकी आपको आकर्षक लुक देंगी।

pearl earrings

सावन में हरे रंग की साड़ी बहुत चलन में रहती हैं। हरे रंग की साड़ियों के एक से बढ़कर एक पैटर्न आपको इस वक्त पर मार्कट में मिल जाएंगी। इन साड़ियों को ड्रेप करने के लिए भी आप अलग-अलग तरीके आजमाकर बेहतरीन लुक पा सकती हैं। वहीं, अगर बात करें एक्सेसरीज की तो हरे रंग की साड़ियों के साथ कई तरह की एक्सेसरीज स्टाइल की जा सकती हैं। पर्ल इयररिंग्स भी ग्रीन साड़ी में आपकी खूबसूरती को और बढ़ा सकते हैं। पर्ल इयररिंग्स साड़ी, सूट या फिर वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ भी खूब जचते हैं।

हरे रंग के साड़ी के साथ आप पर्ल इयररिंग्स के कई पैटर्न ट्राई कर सकती हैं। खासकर, पर्ल झुमकी आपको आकर्षक लुक देंगी। इसके अलावा अगर आप सिंपल या लाइट वेट वाले इयररिंग्स ट्राई करना चाहती हैं, तो भी पर्ल इयररिंग्स के कई ऑप्शन्स आपको मिल सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही पर्ल इयररिंग्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप सावन में हरे रंग की साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

पर्ल झुमकी इयररिंग्स

how to style pearl jhumki

इस तरह की पर्ल झुमकी आपकी ग्रीन साड़ी के साथ परफेक्ट लगेंगी। बीच में स्टोन का रंग आप साड़ी के कलर के हिसाब से चुन सकती हैं या फिर कंट्रास्ट में भी इसे ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की झुमकी आपको मार्केट में 300-400 रूपये तक में आसानी से मिल जाएंगी। अगर आप गले में कुछ पहनना पसंद नहीं करती हैं तो इस तरह की हैवी झुमकी के साथ ही अपने लुक को कंप्लीट करें। इसके साथ आप जूड़ा हेयरस्टाइल बना सकती हैं, जिसे फ्लोरल एक्सेसरीज के साथ स्टाइल किया जा सकता है।

सिंपल पर्ल इयररिंग

pearl simple earrings

अगर आप साड़ी के साथ ज्यादा हैवी इयररिंग्स (हैवी इयररिंग्स पहनने के टिप्स और ट्रिक्स) नहीं पहनना चाहती हैं तो इस तरह के इयररिंग्स को स्टाइल करें। इस तरह के इयररिंग्स आपको मार्केट में 100-150 रूपये में आसानी से मिल जाएंगे। ड्रॉप पर्ल स्टड्स की जगह आप इसे सिंगल पर्ल स्टड में भी खरीद सकती हैं। लाइट वेट वाले यह इयररिंग्स आपको साड़ी के साथ कंप्लीट फॉर्मल लुक देंगे। अगर आप ऑफिस गोइंग हैं, तो भी साड़ी के साथ ये खूब जचेंगे। इनके साथ मेकअप को भी मिनिमल रखें। न्यूड लिप कलर, काजल और छोटी सी बिंदी के साथ इस लुक को पूरा करें। अगर आपका चेहरा गोल है तो यह इयररिंग्स आप पर जचेंगे।

हैवी पर्ल स्टड इयररिंग्स

pearl heavy studs

इस तरह के स्टड्स भी आपकी ग्रीन साड़ी के साथ खूब फबेंगे। इसमें आपको ऑनलाइन भी काफी ऑप्शन्स मिल जाएंगे। मार्केट में भी इससे मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको 200-300 रूपये में मिल जाएंगे। आर्टिफिशियल स्टोन और पर्ल्स के साथ ये इयररिंग्स आपको आकर्षक लुक देंगे। गले में सिंपल सिंगल लेयर चेन आप इसके साथ पेयर करें। वहीं, बालों को हाई पोनी कर बांधें।

यह भी पढ़ें-आपके इयररिंग्स बताते हैं कैसी है आपकी पर्सनालिटी

पर्ल इयरकफ इयररिंग्स

pearl earcufss

पर्ल इयररिंग्स में आप यह ऑप्शन भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स आपको मार्केट में 100-200 रूपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। अगर आप मल्टी लेयर में इस तरह के इयररिंग्स नहीं पहनना चाहें, तो सिंगल पर्ल की लेयर के साथ भी आप इन इयररिंग्स को खरीद सकती हैं। रेडीमेड ग्रीन साड़ी या फिर प्लाजो साड़ी के साथ भी ये इयररिंग्स अच्छे लगेंगे।

यह भी पढ़ें- आपके एथनिक लुक को परफेक्ट बनाएंगी इयररिंग्स के ये खास डिजाइंस

अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं, तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP