महिलाओं को सजने-संवरने का बड़ा शौक होता है और इस शौक के चलते न केवल उनकी वॉर्डरोब में कपड़ों की भरमार होती है, बल्कि उनके पास एक से बढ़कर एक ज्वेलरी कलेक्शन भी होता है। आमतौर पर सजने संवरने का शौक रखने वाली महिलाओं के पास इयररिंग्स का भी अच्छा कलेक्शन होता है।
बाजार में आपको इयररिंग्स की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी, मगर आजकल टेम्पल ज्वेलरी बहुत ज्यादा ट्रेंड कर रही है। वैसे तो यह साउथ की ट्रेडिशनल ज्वेलरी है, मगर आजकल हर जगह महिलाएं इसे पहनना पसंद कर रही हैं। खासतौर पर इस तरह की इयररिंग्स डिजाइंस आपको परफेक्ट एथनिक लुक भी देती हैं।
अगर आपको भी इस फेस्टिव सीजन खूबसूरत एथनिकल लुक चाहिए, तो आज हम आपको टेम्पल डिजाइंस वाली कुछ इयररिंग्स की झलक दिखाएंगे, जिन्हें आप अपने ज्वेलरी कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- मोस्ट स्टाइलिश हूप ईयररिंग्स का फैशन है एवरग्रीन
झुमकी टेम्पल डिजाइन
- झुमकी फैशन नया नहीं है मगर आज भी महिलाओं में झुमकियां पहनने का बहुत क्रेज देखा जाता है। बाजार में आपको झुमकियों में ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। मगर यदि आप एकदम ट्रेडिशनल लुक वाली झुमकियां पहनना पसंद करती हैं, तो आपको झुमकियों में ट्रेडिशनल डिजाइन का चुनाव करना चाहिए।
- इस तरह की झुमकियों में आपको गणेश जी की प्रतिमा के साथ-साथ लक्ष्मी जी, विष्णु जी और अन्य धार्मिक चिन्ह बने मिल जाएंगे। हालांकि, दक्षिण भारत में इन चिन्हों का अलग-अलग अर्थ भी होता है मगर आप अपनी पसंद को ध्यान में रखकर इनका चुनाव कर सकती हैं।
- इस तरह की झुमकियां आपको बाजार में 250 रुपये में से लेकर 500 रुपये तक में मिल जाएंगी। आप इन्हें साड़ी, सलवार कमीज और लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं।

गोल्ड टेम्पल इयररिंग डिजाइन
- अगर आपको गोल्ड टेम्पल इयररिंग डिजाइन में मोती वर्क, कुंदन वर्क या फिर जरकन वर्क चाहिए तो वह भी आपको मिल जाएगा। वैसे तो टेम्पल इयररिंग्स में ज्यादातर झुमकी डिजाइंस ही आपको देखने को मिलेंगी मगर झुमकी के अलावा लॉन्ग और शॉर्ट इयररिंग डिजाइंस में भी आपको टेम्पल लुक मिल जाएगा।
- टेम्पल इयररिंग डिजाइन में आपको मीना वर्क और स्टोन वर्क भी मिल जाएंगा। इस तरह की इयररिंग्स आप किसी भी कलरफुल आउटफिट्स के पहन सकती हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि इयररिंग्स में टेम्पल ज्वेलरी डिजाइन आपके पूरे लुक को ही बदल कर रख देगी। आपने कितना भी सिंपल आउटफिट क्यों न पहना हो इस तरह की इयररिंग्स आपके पूरे लुक को संवार देगी।
- बाजार में आपको अच्छी से अच्छी टेम्पल इयररिंग डिजाइंस भी 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगी

टॉप्स टेम्पल इयररिंग डिजाइन
- टेम्पल इयररिंग्स में आपको टॉप्स भी मिल जाएंगे। यह आपकी पसंद पर निर्भर करता है कि आपको लाइट वेट टॉप्स डिजाइंस पसंद हैं या फिर हैवी वेट टॉप्स डिजाइंस। आपको बाजार में हर तरह के टेम्पल इयररिंग्स मिल जाएंगे।
- अगर आपको लटकने वाले इयररिंग्स नहीं पसंद हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट विकल्प है। आपको इस तरह की इयररिंग्स में भी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।
- इस तरह की इयररिंग्स आप साड़ी, सलवार कमीज या फिर लहंगे किसी भी तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। यह इयररिंग्स आपको बाजार में 200 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में मिल जाएंगी।
उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, आप इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों