Mother's Day 2024: मम्मी को गिफ्ट करने के लिए बेस्ट हैं ये पायल डिजाइंस

मां को गिफ्ट देने के लिए कोई खास दिन नहीं होता है। हम अपनी मां हर दिन गिफ्ट दे सकते हैं। इस बार मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए आप उन्हें पायल गिफ्ट कर सकती हैं।

payal designs for mothers

Mothers Day Special Gift: मां के लिए हर दिन खास होता है। लेकिन एक दिन ऐसा आता है, जो सिर्फ उन्हीं के लिए सेलिब्रेट किया जाता है। मदर्स डे इस साल यह दिन 12 मई को मनाया जाएगा। इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए आप अपनी मां के लिए ज्वेलरी की शॉपिंग कर सकती हैं। पायल पहनना मां को काफी पसंद होता है। इसलिए इस बार उन्हें गिफ्ट करने के लिए आप अलग-अलग डिजाइन की पायल को खरीदें, जिससे वो खुश हो जाएं और जब वो पहनें तो उन्हें स्पेशल फील हो सके। चलिए आपको बताते हैं किस तरह की पायल को आप अपनी मां को गिफ्ट कर सकती हैं।

बीड्स डिजाइन पायल डिजाइन (Beaded Designs Payal Designs)

Beads design payal

पायल पहनना पसंद है तो इस बार आप मां को पहनने के लिए बीड्स डिजाइन वाली पायल को गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें आपको नीचे बीड्स का डिजाइन मिलेगा। साथ में घूंघरू लगे नजर आएंगे, जिससे ये पायल हैवी लगेगी। इस तरह के डिजाइन वाली पायल आपकी मां किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। साथ ही रोजाना पहनने में भी उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। इस तरह की पायल अगर आप आर्टिफिशियल खरीद रहे हैं तो यह आपको 250 रुपये में मिल जाएगी। वहीं चांदी की खरीदने पर आपको यह 2000 से 3000 रुपये में मिल जाएगी।

आर्टिफिशियल व्हाइट बीड्स पायल

Artifical beads designs payal

आजकल मार्केट में फैंसी डिजाइन वाली पायल मिलने लगी है। इसे भी आप अपनी मां को गिफ्ट कर सकती हैं। इसमें आपको व्हाइट बीड्स के साथ घूंघरू पूरी पायल में मिलेंगे। यह आपकी मां की पसंद के ऊपर है कि वो इसमें घूंघरू लगाकर पहनना पसंद करेंगी या बिना घूंघरू के स्टाइल करें। साथ ही, यह सिंपल होगी तो इसे स्टाइल करना भी आसान होगा। अगर वो वर्किंग है तो वो इसे रोजाना पहनकर जा सकती हैं। मार्केट में इस तरह की पायल आपको 250 से 500 रुपये में मिल जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: Mother’s Day 2024 : मदर्स डे पर अपनी मां को गिफ्ट करें ये कस्टमाइज्ड नेकलेस

हार्ट डिजाइन पायल

Heart Designs payal

आप अपनी मां को स्पेशल फील करवाने के लिए आप हार्ट डिजाइन वाली पायल को वियर कर सकती हैं। इसमें आपको पूरी पायल में हार्ट डिजाइन मिलेगा। साथ में स्टोन वर्क, जिससे पायल सुंदर नजर आएगी। इस तरह की पायल रोजाना पहनी जा सकती है। साथ ही, ऑक्सीडाइज्ड पायल होने की वजह से हर आउटफिट के साथ पहनकर अच्छी लगेगी। इस तरह की पायल आपको मार्केट में 200 से 400 रुपये में मिल जाएगी।

इस बार अपनी मां को इस पायल गिफ्ट करें। इसे पहनने के बाद आपकी मम्मी के पैर सुंदर नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें: Mother's Day 2024: अपनी मां के लिए खरीद सकती हैं ये गिफ्ट्स

मदर्स डे 2024: इस मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए जानें आप क्या गिफ्ट कर सकते हैं। साथ ही उनकी पसंदीदा मूवी, सॉन्ग के साथ कैसे करें एन्जॉय। Herzindagi के कैंपेन 'Maa Beyond Stereotypes' से जुड़ें और सदियों से चली आ रही रूढ़िवादी सोच को बदलें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP