महिलाओं की गहनों की लिस्ट में एक नहीं बल्कि अनेक गहनों के नाम आपको मिल जाएंगे। इनमें से एक पायल का नाम भी आता है। पैरों की शोभा बढ़ाने वाली पायल को धर्म से भी जोड़ देखा जाता है और यह अब फैशन का भी हिस्सा बन चुकी है। पायल में अब आपको पारंपरिक डिजाइंस के अलावा फैंसी लुक वाली पायल भी मिल जाएंगी। इस तरह की पायल को आप एथनिक आउटफिट के साथ-साथ वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी कैरी कर सकती हैं। आज हम आपको पायल की कुछ ऐसी ही डिजाइंस दिखाएंगे, जो आपके पैरों को खूबसूरत लुक देने के साथ ही आपको स्टाइलिश अंदाज भी देगी।
पतली झालर वाली पायल डिजाइन
पतली झालर वाली पायल डिजाइन आपको बाजार में कई वेराइटी में मिल जाएगी, इस तरह की पायल में आपको छोटी और बड़ी दोनों तरह की झालर मिल जाएंगी। पायल की इस डिजाइन को आप साड़ी लहंगे और वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह की डिजाइंस की खासियत होती है कि यह न तो ज्यादा ट्रेडिशनल लुक देती हैं और न ही यह पूरी तरह से वेस्टर्न अंदाज की होती हैं। इस तरह की डिजाइंस पैरों में गड़ती भी नहीं हैं और न ही इन्हें कैरी करने के बाद फुटवियर पहनने में आपको कोई दिक्कत होती है।
मल्टीपल चेन वाली पायल डिजाइन
आपको मल्टीपल चेन वाली पायल भी बाजार में खूब देखने को मिल जाएंगी। यह बहुत ही लाइटवेट होती हैं और इन्हें भी आप एथनिक और वेस्टर्न दोनों तरह के अउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह की पायल आप जब भी कैरी करें, तब उसकी चेन को आगे की ओर ही रखें, क्योंकि जब आप फुटवियर पहनेंगी तो यह अपके पैरों में चुभ सकती हैं। आपको इस तरह की पायल में स्टोन और जरकन वर्क वाली पायल भी मिल जाएगी। वैसे तो इस तरह की पायल बिना घुंघरू के आती हैं, मगर आप चाहें तो इसमें घुंघरू लगवा भी सकती हैं। इस तरह की पायल कैरी करना भी बहुत सहज पूर्ण है।
बॉल्स वाली पायल डिजाइन
बॉल्स वाली पायल डिजाइन दिखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत लगती हैं। इस तरह की पायल को आप शॉर्ट ड्रेसेस और किसी भी तरह के एथनिक आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। जब आप इस तरह की पायल पहनें, तो ध्यान रखें कि पायल में जो बॉल्स हैं वो आगे की ओर रहें। ये बॉल्स आपके पैरों में गड़ सकती हैं और आप असहज महसूस कर सकती हैं। इस तरह की पायल में आपको छोटी और बड़ी हर तरह की बॉल्स वाली पायल मिल जाएगी। आपको इन बॉल्स में मीनाकारी वर्क भी मिल जाएगा और जरकन एवं स्टोन वर्क वाली पायल भी आपके पैरों की शोभा बढ़ाएंगी। आप अपनी पसंद के हिसाब से पायल का चुनाव कर सकती हैं।
एंकलेट लुक वाली पायल डिजाइन
बाजार में फंकी लुक वाली पायलों की ढेरों वेराइटी आपको मिल जाएगी। इस तरह की पायल एंकलेट लुक देती है, जो आमतौर पर वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ केवल एक पैर में कैरी की जाती है। मगर पायल पहनने की शौकीन महिलाएं इस तरह की पायल को पहन कर अपना शौक भी पूरा कर सकती हैं और अपने वेस्टर्न एवं एथनिक लुक को संवार भी सकती हैं। बाजार में आपको इस तरह की पायल में ढेरों डिजाइन मिल जाएंगी। ये डिजाइंस हैवी और लाइटवेट दोनों ही होंगी, आप अपनी पसंद के हिसाब से इन्हें चुन सकती हैं।
पतली चेन वाली पायल डिजाइन
पतली चेन वाली पायल में भी आपको ढेरों वेराइटी मिल जाएंगी। इस तरह की पायल न तो आपके पैरों में ज्यादा गड़ेगी और न ही ट्रेडिशनल लुक देगी। इसे आप हर तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि इनमें आपको डेली वियर डिजाइंस मिल जाएंगी, जिन्हें कैरी करने में आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- silver_anklets_shop/ SILVER ANKLETS by Anumeha/ Instragram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों