Payal Designs: पतले और छोटे पैरों की शोभा बढ़ाएंगी पायल की ये खूबसूरत डिजाइंस

Silver Payal Designs: पैरों की खूबसूरती को दोगुना करने के लिए बिछिया के अलावा आप पैरों में कई तरह की पायल भी पहन सकती हैं। इसके लिए आप पैर के साइज को ध्यान में रखें।
stylish payal designs for married women

chain payal

आर्टिफिशियल डिजाइन में भी आपको पायल के कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। खासकर पतले और छोटे पैरों के लिए हम पायल के सही डिजाइन को नहीं चुन पाते हैं। तो आइये देखते हैं पायल की खूबसूरत डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन पायल को स्टाइलिश बनाने के आसान टिप्स-

पर्ल डिजाइन पायल

Pearl Design Payal

वैसे तो सबसे ज्यादा सिल्वर और आर्टिफिशियल डिजाइन की पायल हम पहनना पसंद करते हैं, लेकिन आप चाहें तो फैंसी और पार्टी वियर लुक के लिए पर्ल यानी मोती वाले डिजाइन की खूबसूरत पायल को पैरों में पहन सकते हैं।

चेन पायल डिजाइन

chain payal ()

अगर आप सिंपल और सोबर डिजाइन की पायल पहनना पसंद करती हैं तो डेली वियर से लेकर किसी भी फंक्शन तक में तैयार होते समय इस तरह की खूबसूरत पायल को पैरों में पहन सकती हैं। इसमें आपको घुंघरू के साथ और बिना भी कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।

बिछिया के साथ पायल की डिजाइन

payal with bichiya

आजकल मार्केट में कई तरह की पायल आपको देखने को मिल जाएंगी। वहीं इसमें आपको हाथफूल की तरह की डिजाइन वाली पायल और बिछिया के कई सारे स्टाइलिश डिजाइंस भी देखने को मिल जाएंगे। इन्हें रोजाना के लिए बल्कि किसी फंक्शन या त्योहार के दिन ही पहनना पसंद किया जाता है। वहीं इसमें सबसे ज्यादा फ्लोरल डिजाइन और लेयर वाली पायल और बिछिया को पसंद किया जाता है।

इसे भी पढ़ें:Payal Designs: छोटे पैरों की खूबसूरती को दोगुना करेंगी पायल की ये नई डिजाइंस, देखें तस्वीरें

मिरर वर्क पायल डिजाइन

mirror work payal

आजकल मिरर वर्क काफी चलन में है। चांदबाली इयररिंग्स के अलावा आपको मिरर वर्क में पैरों में पहनने के लिए कई फैंसी डिजाइंस की पायल देखने को मिल सकते हैं। आपको इसमें कुंदन वर्क भी देखने को मिलेगा। वहीं इसमें सबसे ज्यादा कलर्स की बात करें तो मैरून और ग्रीन कलर को पसंद किया जाने लगा है।

गोल्डन कलर पायल डिजाइन

golden payal

पायल के लिए अगर आप सिल्वर कलर से बोर हो गई हैं तो इस तरह से गोल्डन कलर की पायल को पैरों में पहन सकती हैं। इसमें आपको बारीकी से किए गये डिजाइन में टेम्पल ज्वेलरी में कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। फैंसी लुक के लिए इसमें आपको डीप गोल्डन कलर में पायल के कई सारे डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Silver Payal Designs: चौड़े पैरों की शोभा बढ़ाएंगे पायल की ये खूबसूरत डिजाइंस, देखें तस्वीरें

अगर आपको पायल की ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने का आसान तरीका पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit:

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP