Silver Payal Designs: चौड़े पैरों की शोभा बढ़ाएंगे पायल की ये खूबसूरत डिजाइंस, देखें तस्वीरें

Payal Designs For Broad Feet: पैरों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए आपको इनके साइज के हिसाब से डिजाइन को चुनना चाहिए।

payal designs  if you have broad feet for married women

Kajari Teej 2024 Payal Designs: गहने पहनना हम सभी को पसंद होता है। इसके लिए हम अपने लुक के हिसाब से डिजाइन को चुनने हैं, लेकिन पैरों के खूबसूरती को दोगुना करने के लिए आप पायल को पहन सकती हैं। इसके कई डिजाइंस आपको देखने को मिल जाएंगे, लेकिन पैरों की शेप के अनुसार डिजाइन को चुनने से आपको काफी खूबसूरत लुक मिल सकता है।

layer payal designs

खासकर चौड़े पैरों के लिए हम सही तरीके के पायल डिजाइन को चुनने में असफल रह जाते हैं। तो आइये देखते हैं चौड़े पैरों के लिए पायल के नए और स्टाइलिश डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन पायल को स्टाइल करने के कुछ आसान टिप्स-

फ्लोरल पायल डिजाइन (Floral Payal Designs)

Floral Payal Designs ()

आजकल मार्केट में आपको पायल के कई फैंसी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। वहीं आजकल फ्लोरल यानी फूलों के आकार वाली पायल को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस तरह की पायल आपको मार्केट में गोल्डन कलर में भी मिल जाएगी। वहीं कुंदन के अलावा आपको सिल्वर से लेकर असल फूलों से बने डिजाइन भी इसमें देखने में मिल जाएंगे। अक्सर दुल्हन अपने मेहंदी-हल्दी लुक के लिए असला फूलों से बनी पायल पहनना पसंद करती है।

flower payal designs

मोर डिजाइन पायल (Peacock Design Payal)

Peacock Design Payal ()

कलरफुल और फैंसी डिजाइन की पायल पैरों में पहनना चाहती हैं तो इस तरह की खूबसूरत मोर के डिजाइन वाली पायल को पैरों में पहन सकती हैं। इस तरह में आपको चांदी की कई तरह की स्टोन वाली और सिंपल शेप में पायल देखने को मिल जाएगी। इस तरह की पायल में आप चेन लगवाकर केवल लॉकेट स्टाइल में पीकॉक का डिजाइन खुद कस्टमाइज करवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Payal Designs: छोटे पैरों की खूबसूरती को दोगुना करेंगी पायल की ये नई डिजाइंस, देखें तस्वीरें

घुंघरू पायल डिजाइन (Ghunghroo Payal Design)

Ghunghroo Payal Design ()

घुंघरू वैसे तो हर दूसरी पायल में लगे ही होते हैं। वहीं घुंघरू में आपको हैवी डिजाइन में भी काफी तरह की चौड़े डिजाइन की पायल देखने को मिल जाएगी। इस तरह की पायल में स्टोन और पर्ल में भी आपको कस्टमाइज किया हुआ आर्टिफिशियल डिजाइन देखने को मिल जाएगा। साड़ी के साथ इस तरह की पायल चौड़े पैरों की शोभा बढ़ाने का काम करती है।

ghunghroo payal ()

इसे भी पढ़ें: Silver Payal: सावन में खूब जचेंगी पैरों में पहनीं ये चांदी की पायल, देखें डिजाइंस

अगर आपको पायल के लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP