Kajari Teej 2024 Payal Designs: गहने पहनना हम सभी को पसंद होता है। इसके लिए हम अपने लुक के हिसाब से डिजाइन को चुनने हैं, लेकिन पैरों के खूबसूरती को दोगुना करने के लिए आप पायल को पहन सकती हैं। इसके कई डिजाइंस आपको देखने को मिल जाएंगे, लेकिन पैरों की शेप के अनुसार डिजाइन को चुनने से आपको काफी खूबसूरत लुक मिल सकता है।
खासकर चौड़े पैरों के लिए हम सही तरीके के पायल डिजाइन को चुनने में असफल रह जाते हैं। तो आइये देखते हैं चौड़े पैरों के लिए पायल के नए और स्टाइलिश डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन पायल को स्टाइल करने के कुछ आसान टिप्स-
आजकल मार्केट में आपको पायल के कई फैंसी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। वहीं आजकल फ्लोरल यानी फूलों के आकार वाली पायल को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस तरह की पायल आपको मार्केट में गोल्डन कलर में भी मिल जाएगी। वहीं कुंदन के अलावा आपको सिल्वर से लेकर असल फूलों से बने डिजाइन भी इसमें देखने में मिल जाएंगे। अक्सर दुल्हन अपने मेहंदी-हल्दी लुक के लिए असला फूलों से बनी पायल पहनना पसंद करती है।
कलरफुल और फैंसी डिजाइन की पायल पैरों में पहनना चाहती हैं तो इस तरह की खूबसूरत मोर के डिजाइन वाली पायल को पैरों में पहन सकती हैं। इस तरह में आपको चांदी की कई तरह की स्टोन वाली और सिंपल शेप में पायल देखने को मिल जाएगी। इस तरह की पायल में आप चेन लगवाकर केवल लॉकेट स्टाइल में पीकॉक का डिजाइन खुद कस्टमाइज करवा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Payal Designs: छोटे पैरों की खूबसूरती को दोगुना करेंगी पायल की ये नई डिजाइंस, देखें तस्वीरें
घुंघरू वैसे तो हर दूसरी पायल में लगे ही होते हैं। वहीं घुंघरू में आपको हैवी डिजाइन में भी काफी तरह की चौड़े डिजाइन की पायल देखने को मिल जाएगी। इस तरह की पायल में स्टोन और पर्ल में भी आपको कस्टमाइज किया हुआ आर्टिफिशियल डिजाइन देखने को मिल जाएगा। साड़ी के साथ इस तरह की पायल चौड़े पैरों की शोभा बढ़ाने का काम करती है।
इसे भी पढ़ें: Silver Payal: सावन में खूब जचेंगी पैरों में पहनीं ये चांदी की पायल, देखें डिजाइंस
अगर आपको पायल के लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।