Patola Dupatta Designs: सिंपल सलवार-सूट के साथ में बेस्ट लगेंगे पटोला डिजाइन वाले ये डिजाइनर दुपट्टे, मिलेगा फैंसी लुक

दुपट्टे को स्टाइलिश लुक देने के लिए आपको स्टाइलिंग बॉडी टाइप के अनुसार ही करनी चाहिए। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को ध्यान में रखें। 
Indian Dupatta Styles

सलवार-सूट में आकर्षक दिखने के लिए हम कई तरह की फैंसी चीजों का इस्तेमाल किया जाने लगा है। इसमें आप फैंसी चीजों में हैवी डिजाइन के दुपट्टों को भी स्टाइल कर सकते हैं। इसमें डिजाइन तो आपको काफी तरह के देखने को मिल जाएंगे, लेकिन हर ओकेजन के हिसाब से इसकी स्टाइलिंग करना जरूरी होता है।

patola dupatta designs

आजकल की बात करें तो पटोला डिजाइन के दुपट्टों को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो आइये देखते हैं डेली वियर से लेकर पार्टी लुक के लिए पहनने के लिए दुपट्टों की खास डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन दुपट्टों को आकर्षक लुक देने के आसान टिप्स-

डेली वियर के लिए पटोला दुपट्टा

patola dupatta

डेली वियर में आपको लाइट वेट में पटोला प्रिंट में काफी तरह के डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। बात अगर स्टाइलिंग की करें तो इसे आप कुर्ती से लेकर जीन्स तक के साथ में पहन सकती हैं। फैब्रिक की बात करें तो इसमें आपको क्रश डिजाइन वाले पैटर्न में कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:Fulkari Dupatta Designs: सूट के इन डिजाइंस पर ट्राई करें फुलकारी दुपट्टा, दिखेंगी खूबसूरत

मिरर वर्क पटोला दुपट्टा

mirror work patola dupatta

मिरर वर्क आजकल काफी ट्रेंड में है। इस तरह के दुपट्टों के साथ में आप सिंपल और प्लेन डिजाइन के दुपट्टों को स्टाइल कर सकते हैं। इस तरह के दुपट्टे आपको 300 से लेकर 700 रुपये तक के दाम में आसानी से मिल जाएंगे। पटोला डिजाइन प्रिंट के साथ मिरर वर्क देखने में हैवी और स्टाइल करने में काफी लाइट वेट लुक देने का काम करेगा।

बॉर्डर डिजाइन पटोला दुपट्टा

border design patola dupatta

बॉर्डर में हैवी वर्क वाले डिजाइन में आपको कई तरह के दुपट्टे देखने को मिल जाएंगे। बात अगर डिजाइन की करें तो इसमें आपको 2 से 3 कलर मिक्स कलर कॉम्बिनेशन वाले डिजाइंस के दुपट्टे देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के दुपट्टे खासकर आपको सिल्क फैब्रिक में देखने को मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:देसी लुक को देना है वेस्टर्न टच तो जैकेट स्टाइल वाले ये ट्रेडिशनल लुक्स रहेंगे बेस्ट

अगर आपको दुपट्टे की नई डिजाइंस पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: dupatta bazaar, myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP