देसी लुक को देना है वेस्टर्न टच तो जैकेट स्टाइल वाले ये ट्रेडिशनल लुक्स रहेंगे बेस्ट

स्टाइलिश दिखने के लिए आपको बॉडी टाइप और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के अनुसार ही आउटफिट के डिजाइन को चुनना चाहिए।

latest jacket style traditional outfit

किसी भी ओकेजन के लिए हम ज्यादातर ट्रेडिशनल आउटफिट चुनते हैं। बदलते दौर में आपको कई तरीके के डिजाइन इसमें देखने को मिल जाएंगे। वहीं कई बार हम बार हम बदल-बदल कर सूट और साड़ी से बोर हो जाते हैं और कुछ नया लुक ट्राई करना चाहते हैं।

आजकल फ्यूजन वियर और इंडो-वेस्टर्न स्टाइल को काफी पसंद किया जाने लगा है। इसी में आजकल जैकेट स्टाइल ट्रेडिशनल आउटफिट्स काफी चलन में नजर आ रही है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं आपके देसी लुक में जान डालने के लिए कुछ जैकेट स्टाइल ट्रेडिशनल आउटफिट्स ताकि आप नजर आए स्टाइलिश और मॉडर्न-

स्ट्रैट प्लाजो के साथ जैकेट स्टाइल आउटफिट

शरारा और प्लाव में आपको आजकल कई डिजाइन चलन में है। इस स्टाइलिश डिजाइन के पॉवर लुक को डिजाइनर गोपी वैद ने डिजाइन किया है। इस तरह का लुक आप हल्दी या मेहंदी सेरेमनी में पहन सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप डीप नेक ब्लाउज को पहनें और स्लीक हेयर स्टाइल चुनें।

इसे भी पढ़ें :दिखना है सेलेब्रिटी की तरह देसी लुक में स्टाइलिश तो एक्ट्रेस सुरभि चंदना के साड़ी लुक्स पर डाले एक नजर

साड़ी स्टाइल जैकेट आउटफिट

readymade saree with jacket

रेडी-टू-वियर साड़ी आजकल पहननी काफी पसंद की जाती है। वहीं इस स्टाइलिश इंडो-वेस्टर्न ड्रेप ड्रेस को डिजाइनर अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन की गई है। केप स्टाइल लॉन्ग जैकेट को आप पुरानी साड़ी की मदद से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप मेसी लुक वाली पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : Saree Fashion: ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए इस तरह से करें सिल्क साड़ी को स्टाइल

लहंगा के साथ जैकेट स्टाइल आउटफिट

सर्दी के मौसम में स्लीवलेस ब्लाउज को फैशनेबल लुक देने के लिए पेप्लम या प्लेन जैकेट बेस्ट रहेगी। यह सिंपल और एलिगेंट लुक देने वाली आउटफिट को डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह की गोटा-पट्टी लेस वर्क वाला लहंगा आप पुरानी साड़ी की मदद से भी बनवा सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के सिंपल लुक के साथ आप हैवी मल्टी-लेयर ज्वेलरी को पहन सकती हैं।

अगर आपको जैकेट स्टाइल वाली ये ट्रेडिशनल आउटफिट्स पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP