शादी हो या उससे जुड़ा कोई भी फंक्शन। हम स्टाइलिश दिखने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। आउटफिट से लेकर मेकअप तक अप-टू-डेट वियर करते हैं। बात अगर लेटेस्ट कलर के आउटफिट की करें तो आजकल आपको मार्केट में पेस्टल कलर काफी नजर आएगा। बता दें कि ये लेटेस्ट ट्रेंड बना हुआ है।
इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं पेस्टल आउटफिट के कुछ यूनिक और ट्रेंडी डिजाइंस जिन्हें आप भी इस वेडिंग सीजन कर सकती हैं ट्राई और दिख सकती हैं बेहद लाजवाब।
पीच पेस्टल साड़ी
आजकल साड़ी पहना काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि वैसे तो आपको साड़ी में कई तरह के डिजाइन मिल जाएंगे, लेकिन पेस्टल कलर की साड़ी के ऊपर ये जरी और सीक्विन वर्क वाली यह साड़ी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। (लहंगा स्टाइलिंग टिप्स)
HZ Tip : इस तरीके की साड़ी के साथ आप पर्ल ज्वेलरी को चुनें ताकि आपको एक परफेक्ट लुक मिल पाए। साथ ही ऐसी साड़ी खासकर प्लस साइज बॉडी टाइप के लिए परफेक्ट रहेगी।
इसे भी पढ़ें :Fashion Hacks: अपने भारी लहंगे के वजन को इस तरह करें कम
ग्रीन पेस्टल लहंगा
यह डिजाइनर लहंगा अनीता डोंगरे द्वारा बनाया गया है। बता दें कि इस तरीके का मिलता-जुलता लहंगा आपको करीब 5000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। मेकअप के लिए आप ग्लॉसी बेस मेकअप को चुनें। साथ ही लिप्स के लिए भी ग्लॉस का इस्तेमाल करें।
HZ Tip : अगर आपके कंधे भारी हैं तो आप फुल स्लीव्स ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। साथ ही ऐसी ऑउटफिट के साथ कुंदन ज्वेलरी को कैरी करें।
इसे भी पढ़ें :लहंगा पहनते वक्त न करें ये 10 गलतियां
पेस्टल पिंक शरारा सेट
नेट फैब्रिक से बना ऐसा शरारा सेट आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि अगर आपका कद कम है तो ऐसा ऑउटफिट आपके लुक को आकर्षक बनाने में मदद करेगा। (नेट साड़ी के डिजाइंस)
HZ Tip : ऐसे ऑउटफिट के साथ आप हैवी इयररिंग्स को कैरी करें। इसके लिए आप जरकन या स्टोन वर्क वाले इयररिंग्स को चुनें। साथ ही बालों के लिए ओपन हेयर स्टाइल चुनें। ऐसा करने से आपका लुक काफी खूबसूरत नजर आएगा।
इसी के साथ दिखाए गए ये पेस्टल ऑउटफिट के लेटेस्ट ऑउटफिट डिजाइन और उन्हें स्टाइल करने की टिप्स आपको पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए हुए कॉमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Courtesy : anita dongre, cynusfashion, yoyofashions
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों