Diwali 2022: लहंगे को एक ही तरह से पहन कर हो गई हैं बोर तो दिवाली में ट्राई करें ये टिप्स

अगर आप अपने लहंगे को अलग स्टाइल में पहनना चाहती हैं, तो आप इस आर्टिकल से कुछ आइडिया ले सकती हैं। 

tips for carry lehnga in different style

दिवाली का त्योहार बस आने ही वाला है। हिंदू धर्म में इस त्योहार का अलग ही महत्व है। दिवाली में महिलाएं पूजा करने के साथ-साथ तैयार होने के लिए भी बहुत एक्साइटेड रहती हैं। वह चाहती हैं की इस मौके पर वे सबसे खूबसूरत और यूनिक दिखें। जिसके कारण वह महीनों से साफ सफाई के साथ- साथ अपने लिए शॉपिंग भी करती हैं। ऐसे में ज्यादातर महिलाएं एथेनिक पहनना पसंद करती हैं। जिसमें लहंगा महिलाओं का सबसे पसंदीदा आउटफिट होता है, लेकिन अगर आप अपने लहंगे को नए तरीके से पहनना चाहती हैं, तो आप यहां से आइडिया ले सकती हैं। चलिए आज हम आपको दिखाएंगे लहंगे को पहनने के कुछ डिफरेंट स्टाइल जिन्हें आप दिवाली में ट्राई कर के पा सकती हैं यूनिक लुक।

शर्ट के साथ करें स्टाइल

shirt ke sath krein style

अगर आप लहंगे को एक ही स्टाइल में पहन कर के बोर हो गई हैं, और दिवाली में लहंगे को यूनिक लुक में स्टाइल करना चाहती हैं तो आप इसे शर्ट के साथ ड्रेप कर सकती हैं। आप इसे बहुत आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसको वियर करने के लिए सबसे पहले लहंगा पहन लें, फिर शर्ट को पहन कर के इसके अन्दर से टग कर दें । आप इसे दिवाली के आलावा किसी भी फैमिली फंक्शन में आसानी से वियर कर सकती हैं।

साड़ी स्टाइल में पहनें

saree style mein phene

आप ने लहंगे को नॉर्मल तरीके से तो कई बार पहना होगा, लेकिन अगर आप इसे नए लुक में पहनना चाहती हैं तो आप लहंगे को साड़ी की तरह स्टाइल करें। इस लुक को कैरी करने के लिए सबसे पहले लहंगा पहन लें, फिर लहंगे के आधे हिस्से में वी शेप में लहंगे से मैचिंग कलर या फिर कॉन्ट्रास्ट में कोई भी हैवी दुपट्टा को साड़ी की तरह ड्रेप कर लें। ये पहनने में बहुत क्लासी लुक देगा। इसके साथ आप मैसी बन हेयरस्टाइल ट्राई करें इससे आपका लुक निखर कर आएगा।

डिफरेंट दुप्पटे के साथ करें कैरी

diffeernt duppate ke sath carry krein

लहंगे को अलग तरीके से पहनने के लिए आप इसे डिफरेंट कलर की हैवी दुपट्टा के साथ पहनें। आप हल्की चुन्नी के साथ भी इसे स्टाइल कर सकती हैं। आप इसके लिए शिफॉन या फिर नेट का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। कोशिश करें की लहंगे के कलर से मिलता जुलता कॉन्ट्रास्ट चुन्नी लें।

इसे जरूर पढ़ें: Fashion Hacks: अपने भारी लहंगे के वजन को इस तरह करें कम

अन्‍य टिप्‍स

  • आप प्रिंटेड लहंगे भी पहन सकती हैंं।
  • परफेक्ट लुक पाने में ज्वेलरी का भी बहुत अहम किरदार होता है, ऐसे में आप अपने लहंगे के कलर के हिसाब से ज्वेलरी पहनें।
  • कोशिश करें की हेयर स्‍टाइल भी आप अपने लुक के हिसाब से बनाएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

pic credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP