सूट में स्टाइलिश लुक पाने के लिए महिलएं जहाँ सूट के डिजाइन खास ध्यान रखती हैं तो वहीं सलवार भी है जो आपके लुक को कम्पलीट करने साथ ही, आपके लुक को स्टाइलिश बनाने का काम करता है। लेकिन, इन दिनों पलजो काफी ट्रेंड में है और सूट के साथ स्टाइलिश लुक के लिए प्लाजो बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इस आर्टिकल हम आपको कुछ पैंट-प्लाजो के फैंसी डिजाइंस दिखा रहे हैं जिन्हें आप सूट के साथ वियर कर सकती हैं।
लेयर डिजाइन पैंट-प्लाजो
इस तरह का लेयर डिजाइन पैंट-प्लाजो आप सूट के लॉन्ग सूट के साथ स्टाइल कर करती हैं। ये लेयर पैंट-प्लाजो डिजाइन सिंपल है लेकिन, इसमें नीचे की तरफ से लायेरिंग करके डिजाइन बनाया गया है। इस तरह का पैंट-प्लाजो डिजाइन स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है।
लेयर डिजाइन में आप इस तरह के पैंट-प्लाजो भी सूट के साथ सिल्वा सकती हैं।
इसे पढ़ें- ऑफिस से लेकर पार्टी तक में कुछ ऐसे स्टाइल करें प्लाजो पैंट्स
फ्लार स्टाइल पैंट-प्लाजो
डार्क कलर के सूट के साथ आप इस तरह के फ्लार स्टाइल पैंट-प्लाजो का डिजाइन बनवा सकती हैं। ये फ्लार स्टाइल पैंट-प्लाजो नीच से खुला है साथ ही इसे स्टाइलिश बनाने के लिए वर्क भी किया हुआ है। इस तरह का पलजो आप कुर्ती के साथ आप स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का फ्लार स्टाइल पैंट-प्लाजो न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है तो वहीं इसमें आपका लुक स्टाइलिश भी नजर आएगा।
न्यू लुक के लिए आप इस तरह के एम्ब्रॉयडरीवाले पैंट-प्लाजो का भी चुनाव कर सकती हैं और इस पैंट-प्लाजो में आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी।
बटन स्टाइल पैंट-प्लाजो
लाइट कलर के सूट या कुर्ती के साथ आप इस तराह के पैंट-प्लाजो सेट का चुनाव कर सकती हैं। इस पैंट-प्लाजो सेट में बेहद ही खूबसूरत बटन लगे हुए हैं साथ ही इसमें आप खूबसुरत भी नजर आएंगे।
इस तरह के लेस वर्क वाले पैंट-प्लाजो के भी सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। और इसमें भी आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा।
इसे भी पढ़ें- Palazzo Pants Salwar Mohri: प्लाजो स्टाइल सलवार पैन्ट्स को देना है स्टाइलिश लुक तो बनवाएं ये मोहरी डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: cloracreation, meesho, fashionous, rizwanbeygdesign, ranggali, fcity, jaypore
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों