आज के समय में महिलाओं के पास खुद को स्टाइल करने के कई ऑप्शन अवेलेबल हैं। दरअसल, ऐसे कई आउटफिट हैं, जिन्हें कंफर्ट और स्टाइल का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन माना जाता है। इन्हीं में से एक है प्लाजो पैंट। यह एक लूज और कंफर्टेबल बॉटम वियर है, जो देखने में भी उतनी ही स्टाइलिश है। अमूमन बदलते मौसम और गर्मी के लिए इसे एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है।
प्लाजो पैंट को अपने वार्डरोब का हिस्सा बनाने का एक फायदा यह भी है कि यह बेहद ही वर्सेटाइल है। ऐसे में आप इसे कभी भी और कहीं पर भी आसानी से स्टाइल कर सकती हैं, फिर चाहे बात ऑफिस की हो या फिर पार्टी की। यह हर जगह आपके लुक को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाएगा।
बस जरूरी है कि आपको इसे सही तरह से स्टाइल करना आना चाहिए। आपको ओकेजन व प्लेस को ध्यान में रखकर अपने लुक को स्टाइल करना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको प्लाजो पैंट को स्टाइल करने के कुछ अमेजिंग आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप ओकेजन के अनुसार डिजाइन कर सकती हैं-
ऑफिस लुक में प्लाजो पैंट
अगर आप ऑफिस में भी प्रोफेशनल लुक में एक स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में प्लाजो पैंट को अपने लुक का हिस्सा बनाएं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप व्हाइट शर्ट के साथ प्लाजो पैंट को पेयर करें। व्हाइट शर्ट के साथ आप ब्लैक या ब्लू प्लाजो पैंट को पहन सकती हैं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप नेकलेस और हील्स को स्टाइल करें। हेयरस्टाइल में पोनीटेल बनाना अच्छा आइडिया हो सकता है। (ट्रेंडी लुक के लिए ट्राई करें ये खूबसूरत डिजाइन)
पार्टी में प्लाजो पैंट
पार्टी लुक में अगर आप कंफर्ट और स्टाइल का कॉम्बिनेशन चाहती हैं तो प्लाजो पैंट को स्टाइल करें। इसके लिए आप एक सीक्वेंस या ग्लैमरस टॉप के साथ प्लाजो पैंट को पेयर करें। आप चाहें तो क्रॉप टॉप या ट्यूब टॉप के साथ प्लाजो पैंट पहनकर अपने लुक को पार्टी रेडी बना सकती हैं।
हालांकि, अगर आप पार्टी में एक फ्यूजन लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप क्रॉप टॉप के साथ प्लाजो पैंट पहनें। इसके साथ लॉन्ग केप से लेयरिंग करें। हील्स और स्टेटमेंट इयररिंग्स आपके लुक को एन्हॉन्स करेंगे।
इसे भी पढ़ें:इन हैवी ब्लाउज डिजाइन्स पर टिक जाएंगी सबकी नजरें, देखें तस्वीरें
बोहो लुक में प्लाजो पैंट
अगर आप हॉलिडे में रिलैक्स्ड और बोहेमियन लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में प्लाजो पैंट को स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आप क्रोशेट या फिर लेस-डिटेल वाले क्रॉप टॉप को प्लाजो पैंट के साथ पेयर करें। आप चाहें तो प्लेन क्रॉप टॉप के साथ प्रिंटेड प्लाजो पैंट को स्टाइल करें या फिर आप इसे डबल ब्रेस्टेड शीयर ब्लाउज के साथ भी पेयर कर सकती हैं।
अपने लुक को कंप्लीट टच देने के लिए आप फ्रिज़ हैंडबैग और बीडेड ब्रेसलेट को स्टाइल करें। कंफर्टेबल सैंडल और सटल नेकपीस आपके लुक को एन्हॉन्स करेगा।
इसे भी पढ़ें:इस वेडिंग सीजन कोल्ड शोल्डर ब्लाउज पहनने के लिए इन बॉलीवुड डीवाज से लें इंस्पिरेशन
केजुअल लुक में प्लाजो पैंट
केजुअल लुक में प्लाजो पैंट को कई तरह से स्टाइल किया जा सकता है। मसलन, अगर आप एक रिलैक्स्ड लुक चाहती हैं तो ओवरसाइज्ड ट्यूनिक या शर्ट के साथ ब्लैक कलर प्लाजो पैंट को पेयर करें। इसके अलावा प्लेन टयूब टॉप के साथ मैचिंग प्लाजो पैंट को भी आप स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह प्लाजो पैंट को कई अलग-अलग तरीकों से पेयर करना अच्छा आइडिया हो सकता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram, amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों