लोहड़ी के फंक्शन में पहनेंगी ऐसे स्टाइलिश आउटफिट्स तो दिखेंगी लाजवाब

स्टाइलिश और मॉडर्न दिखने के लिए आप ऑउटफिट चुनते समय अपने बॉडी टाइप का खास ख्याल रखें ताकि आप खूबसूरत नजर आए।

outfits for lohri festival in hindi

हमारे यहां एक के बाद एक त्यौहारों का मेला तो लगा ही रहता है। ऐसे में स्टाइलिश दिखना तो हम सभी चाहते हैं। वहीं लोहड़ी का त्यौहार आने वाला है। हालांकि यह पंजाब का त्यौहार है, लेकिन इसे आजकल सभी लोग मनाना पसंद करते हैं।

ज्यादातर इस दिन पंजाबी सूट पहने जाते हैं, लेकिन अगर आप पंजाबी सूट से कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे ऑउटफिट जिसे आप लोहड़ी फंक्शन के लिए कर सकती हैं ट्राई। साथ ही बताएंगे उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप।

शरारा सूट

sharara suits

यह शरारा सूट डिजाइनर भूमिका ग्रोवर द्वारा डिजाइन किया गया है, लेकिन इस तरह का मिलता-जुलता शरारा आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। (मैरून कलर सूट डिजाइंस)

HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप चाहे तो बालों को कर्ल्स करवा सकती हैं और फ्रंट में ब्रेड स्टाइलिंग कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :देखने में बेहद सोबर लगते हैं अनारकली सूट के ये लेटेस्ट डिजाइंस, डे फंक्शन के लिए कर सकती हैं ट्राई

स्टाइलिश सूट

stylish suits

देखने में काफी क्लासी लुक देता नजर आ रहा है इस तरह का लुक। यह ऑउटफिट डिजाइनर देवनागरी द्वारा डिजाइन किया गया है, लेकिन ऐसा मिलता-जुलता ऑउटफिट आपको मार्केट में करीब 1800 रुपये से लेकर 2500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : बता दें कि इस तरह का ऑउटफिट लगभग हर तरह के बॉडी टाइप के लिए परफेक्ट रहता है। साथ ही केवल हैवी झुमकी कैरी कर लुक को कंप्लीट करें।इसे भी पढ़ें :चंदेरी साड़ी के ये डिजाइंस आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देंगे, देखें

क्रॉप टॉप के साथ शरारा सेट

crop top with sharara set

वहीं अगर आप कुछ मॉडर्न ऑउटफिट में ट्राई करना चाहती हैं तो क्रॉप टॉप के साथ शरारा पहन सकती हैं। बता दें कि यह ऑउटफिट डिजाइनर अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन की गई है, लेकिन ऐसी मिलती-जुलती ऑउटफिट आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 3500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। (पटियाला सूट स्टाइलिंग टिप्स)

HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप चोकर सेट को कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो बालों के लिए मेसी पोनीटेल हेयर स्टाइल भी चुन सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये लोहड़ी फंक्शन के लिए ऑउटफिट के लेटेस्ट डिजाइंस और उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP